नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन खोलने का फुलफ्रूफ प्लान तैयार हो गया है. अगर आप स्वस्थ्य हैं और कोविड का कोई भी लक्षण आपमें मौजूद नहीं है तो आप अब दिल्ली से बाहर जा सकते हैं. साथ ही बाहर से दिल्ली वापस आ भी सकते हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से स्वास्थ्य महानिदेशक नूतन मुंडेजा ने इससे संबंधित दिल्ली डिजास्टर मैनजमेंट ऑथोरिटी के सुझावों के आधार पर एक विस्तृत गाइड लाइन जारी की है. हर जिले के बाल विकास अधिकारी (सीडीएमओ) के नेतृत्व में एक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं जो सीधे जिले के चीफ नोडल अधकारी एडीएम के संपर्क में रहेंगे और उन्हें पल-पल की जानकारी देंगे.
यह है बाहर जाने की शर्त
शर्त यही है कि आपको स्क्रीनिंग में संक्रमण मुक्त होना होगा. कोविड को कोई लक्षण नहीं होने पर ही आपको दिल्ली से बाहर मूवमेन्ट करने की अनुमति दी जा सकती है.
अगर आपके भीतर संक्रमण का हल्का भी लक्षण दिखेगा तो आपको वहां से सीधे 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने के लिए भेज दिया जाएगा. साथ ही आपसे आरोग्य सेतु एप्प भी अपने मोबाइल में डाउनलोड करने को कहा जाएगा ताकि आप अपना मॉनिटरिंग खुद ही कर सकें.
कौन-कौन हैं टीम में?
जिले की सीडीएमओ द्वारा जो स्क्रीनिंग टीम बनाई है उसमें एक डॉक्टर, एक नर्स, एक नोडल अधिकारी और एक फार्मासिस्ट शामिल हैं. कितनी ऐसी टीमों का गठन किया जाए यह चीफ नोडल अधिकारी, एडीएम लोगों की संख्या के आधार पर तय करेंगे.
सभी टीम के पास अच्छी क्वालिटी की पीपीई किट्स, थर्मल गन्स और अन्य मेडिकल उपकरण मुहैया कराई जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की अच्छे से स्क्रीनिंग की जा सके.
जांच के लिए स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल अपनाने, सैंपलिंग करने और टेस्टिंग की क्वालिटी के लिए इलाके की सीडीएमओ को जिम्मेदार बनाया गया है. यानी इसमें अगर किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो सीधे सीडीएमओ ही जवाबदेह होंगें.