नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान बुरी तरह से घायल हुए शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा अब ठीक हो गए हैं. अमित शर्मा ने सोमवार को दोबारा डीसीपी शाहदरा का चार्ज संभाल लिया है. डीसीपी अमित शर्मा की गैरमौजूदगी में यह पद डीसीपी डीके गुप्ता संभाल रहे थे, लेकिन अब उनके पूरी तरह ठीक होने के बाद आज अमित शर्मा अपनी पत्नी के साथ डीसीपी शाहदरा के अपने आफिस पहुंचे, जहां कर्मचारियो ने उनका फूलों से स्वागत किया.
सोशल डिस्टेंसिंग पर दिया जोर
इस दौरान डीसीपी अमित शर्मा ने बताया कि वह अब बिल्कुल ठीक हैं और आज से देश सेवा में दोबारा अपना योगदान दे रहे हैं. उन्होंने अपना पदभार संभालने के साथ ही शाहदरा में सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर हर जरूरी काम को करने पर जोर दिया.
पत्थरबाजी में हुए थे घायल
आपको बता दें की उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान डीसीपी अमित शर्मा और एसीपी अनुज शर्मा पत्थरबाजी के दौरान बुरी तरह घायल हो गए थे.काफी लंबे समय तक उनका इलाज पूर्वी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चला.अब पूरी तरह ठीक हो जाने के बाद आज उन्होंने दोबारा से डीसीपी शहादरा का चार्ज संभाल लिया है.