नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन के कारण सरकार ने अपनी नीतियों में बदलाव किया है. जिसमें शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गईं है. जिसके बाद दिल्ली में शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होने लगा.
इसी को देखते हुए ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आलोक कुमार ने कहा कि पूर्वी रेंज की सभी शराब की दुकानें जो आज खोली गई थीं, उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स को देखते हुए में बंद कर दिया गया है.