दिल्ली। पूर्वी दिल्ली अंतर्गत मधु विहार थाने के कांस्टेबल श्रवण ने भी एक श्रवण की तरह 50 किलोमीटर की दुरी तय कर एक बुजुर्ग व्यक्ति की दवाई लाने का नेक काम किया।
मधु विहार थाने के एसएचओ राजीव कुमार ने बताया की अजय मिश्रा (सोशल वर्कर ) ने उनसे संपर्क किया और उनसे निवेदन किया कि एक बुजुर्ग, जिनका नाम सी.डी पाण्डेय जोकि गली नम्बर 3, मंडावली मे रहते हैं, उनका इलाज छतरपुर मे होमियोपैथी डॉक्टर से चल रहा है, अब उनकी दवाईया ख़त्म हो गई है, जिसके लिए उन्हें छतरपुर जाना और आना है जिसके लिए आप पास दे दीजिये, ताकि वह अपनी दवाईया ला सके. एसएचओ राजीव कुमार ने उनको बताया कि पास तो मैं नहीं दे सकता, परन्तु मै अपने कांस्टेबल को भेज कर दवाईया मंगवा देता हूं।
एसएचओ राजीव कुमार ने अपने थाने के कर्मठ कांस्टेबल श्रवण को इसकी जिम्मेदारी दी कि वह छतरपुर से दवाईया ला कर पाण्डेय ज़ी को दे।
कांस्टेबल श्रवण ने पूरे 50 किलोमीटर आने और जाने कि दुरी तय की और दवाईया ला कर सी.डी पाण्डेय को दे दी। दवा उपलब्ध हो जाने पर सी डी पाण्डेय ने दिल्ली पुलिस का आभार व्यक्त किया। वाकई दिल्ली पुलिस है दिल की पुलिस।