गाजियाबाद: लोनी इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की टीम ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया. कैंप में पहुंचे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर फूलों की वर्षा की गई. संघ का कहना है कि देश में खून की कमी नहीं होनी चाहिए. इसलिए ब्लड डोनेशन कैंप का जगह-जगह आयोजन किया जा रहा है. इसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
रक्तदान शिविर में मौजूद रहे लोगों का कहना है कि डॉक्टरों का सम्मान करना बेहद जरूरी है. इसलिए आज देश में वायु सेना भी डॉक्टरों के सम्मान में फूलों की बारिश कर रही है. इसी वजह से स्वयंसेवक संघ ने भी रक्तदान शिविर में डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पुष्प वर्षा की है. साथ ही देश में इस समय उनके योगदान के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद भी दिया गया है.
एक तरफ जहां कोरोना योद्धाओं के सम्मान के लिए लगातार लोग आगे आ रहे हैं. वहीं रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए भी लोगों का जज्बा दिखाई दिया. रक्तदान के लिए आए लोगों ने कहा कि देश में सब को एकजुट होकर इस विपत्ति का सामना करना है, जिससे हम जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में वापस कदम रख पाएं.