देश

कोरोना वॉरियर्स को सेनाओं ने किया सलाम, देशभर में अस्पतालों पर की वायु सेना ने की पुष्पवर्षा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने वाले योद्धाओं को भारतीय सेनाओं ने रविवार को सलामी दी। सेना ने उन अस्पतालों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए, जहां पर कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। सेना ने जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत तमाम राज्यों में कोविड-19 के अस्पतालों पर आसमान से पुष्पवर्षा कर कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया।

सेना का हेलिकॉप्टर दिल्ली के एम्स, एलएनजेपी, सर गंगाराम अस्पताल के ऊपर से भी गुजरा, जहां से डॉक्टरों, नर्सों, सफाईकर्मियों समेत योद्धाओं पर फूल बरसाए। भारतीय वायुसेना के विमानों ने चंडीगढ़ में सुखना झील के ऊपर से भी फ्लाईपास्ट किया। हेलिकॉप्टर ने चंडीमंदिर स्थित कमांड अस्पताल और सेक्टर 32 कें पीजीआई और सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फूलों की वर्षा की।

आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी रक्षाबलों के हेलिकॉप्टरों ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों की अहम भूमिका के लिए फूल बरसाकर उन्हें सम्मानित किया। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना के हेलिकॉप्टर कोविड-19 के निर्धारित अस्पतालों के ऊपर से उड़े और पुष्प वर्षा की। हेलिकॉप्टर सरकारी छाती एवं संचारी रोग अस्पताल और निजी गिताम अस्पताल के ऊपर से स्वास्थ्यकर्मियों पर फूलों की बारिश करते हुए गुजरे।

उधर, तमिलनाडु के चेन्नई में रक्षा बलों के हेलिकॉप्टरों ने कोरोना वायरस का इलाज करने वाले चार अस्पतालों पर पुष्प वर्षा की। वायुसेना और भारतीय तटरक्षक बल के हेलिकॉप्टरों को स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान करने के लिए तैनात किया गया था।

वहीं, वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने बेंगलुरु के सरकारी अस्पताल विक्टोरिया और इसके कमांड अस्पताल पर फूल बरसाए। रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘रूस निर्मित एमआई-17 ने सुबह 10.15 बजे शहर के उत्तरी उपनगर में येलहंका एयरबेस से उड़ान भरी और 10.30-10.45 बजे के बीच विक्टोरिया हॉस्पिटल और कमांड हॉस्पिटल के ऊपर उड़ान भरी, और कम ऊंचाई से उन पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई।

गर्मियों में आसमान साफ रहने से पायलटों को अस्पतालों तक पहुंचने और उनकी छतों और आसपास फूलों की पंखुड़ियों को बरसाने में आसानी हुई। शारीरिक दूरी बनाए रखकर और मास्क पहनकर दोनों अस्पतालों के डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी खुले मैदान में खड़े हुए और मौके पर फूलों से अभिवादन करने के लिए हेलीकॉप्टर पायलट को चीयर किया। इसके अलावा वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने हैदराबाद स्थित गांधी अस्पताल, केरल के त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज, जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल आदि पर भी आसमान से फूल बरसाए।

आपको बता दें कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने रविवार को कहा था कि हम सभी कोरोना योद्धा का शुक्रिया अदा करते हैं। डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस, होमगार्ड, डिलिवरी ब्वॉय और मीडिया सरकार का संदेश जनता तक पहुंचा रहे हैं कि मुश्किल समय में भी जिंदगी को कैसे जारी रखना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com