गाजियाबाद। दान पुष्य और लोगों की मदद करना इनकी रोजमर्रा की जिंदगी की दिनचर्या है। कोरोना माहामारी के दौरान चल रहे लॉकडाउन में विशेष खबर के संपादक विनीतकांत पाराशर हर दिन लोगों की मदद जरूर करते हैं। अब उन्होंने कोरोना की लडाई के सबसे बड़े हीरो के रूप में सामने आई पुलिस की मदद करने का संकल्प लिया है। विनीतकांत ने कवि नगर थाने की पुलिस को कोरोना के लक्षणों की जांच करने के लिए टैंपरेचर गन भेंट की है ताकि पता लगाया जा सके की ड्यूटी पर तैनात किसी सिपाही को बुखार या तापमान तो नहीं है। इसके अलावा उन्होंने थाने के स्टाफ के लिए मास्क, ग्लूकोन डी और जूस के पैकेट भी भेंट किए किए हैं।
विशेष खबर के संपादक विनीतकांत ने कवि नगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम खान को थाने में तैनात स्टाफ का हर रोज टैंपरेचर जांचने के लिए टैंपरेचर गन भेंट की है जिससे उनकी स्कैनिंग करके इस बात का पता लगाया जा सकता है कि उनमें कोरोना जैसी महामारी का कोई शुरूआती लक्षण तो नहीं है। इसके अलावा उन्होंने एसएचओ को पुलिसकर्मियों के इस्तेमाल के लिए बडी संख्या में मास्क, ग्लूकोन डी और जूस के पैकेट भेंट किए है। आज के हालात में पुलिसकमर्यिों और कोरोना की लड़ाई में जुटे वॉरियर्स के लिए टैंपरेचर गन जैसे उपकरण महत्वपूर्ण उपकरण माने जा रहे हैं।
ज्ञात हो कि संवेदनशील जगहों पर तैनाती के कारण इन दिनों पुलिस विभाग में काम करने वाले कर्मचारी व अधिकारी तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में अैंपरेचर गन का इस्तेमाल कर वे ये पता लगा सकते हैं कि उन्हें किेसी तरह का तापमान तो नहीं हैं जोकि इस माहामारी का शुरूआती लक्षण है।
इससे पहले भी विशेष खबर मीडिया समूह के संपादक विनीतकांत पाराशर ने अपने सार्थियों के साथ पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के डीसीपी जसमीत सिंह को भी पुलिसकर्मियों के लिए जूस के पैकेट भेंट करवाए थे।
अपने पत्रकारिता के पेशे को अंजाम देने के साथ विनीतकांत रोज घर से निकलते वक्त खाने के कुछ पैकेट व खाद्य सामग्री साथ लेकर निकलते हैं। रास्ते में जहां भी उन्हें लगता है कि मजूदरों या कुछ निरीह लोगों को खाने की आवश्यकता है तो वे खाने के पैकेट वहां वितरित कर देते हैं। पिछले दिनों उन्होंने प्रेस क्लब इंडिया को भी गरीब लोगों के लिए खाना बनाने के लिए चलाई जा रही किचिन में मदद करने के लिए एक बडी राशि का चैक भेंट किया था। प्रचार प्रसार से दूर विनींत गाजियाबाद से लेकर दिल्ली तक लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंदो की मदद के लिए हर रोज कोई मदद पहुंचाने का काम करते हैं।