मेरठ। महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस की उपस्थिति में 16 जून को हुए जूना अखाड़े के संतों की हत्या से पूरा ब्राह्मण समाज संत समाज आक्रोशित है।
पूरा ब्राह्मण समाज की सबसे बड़ी संसथा अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (पंजी) एनसीआर क्षेत्र के अध्यक्ष व मेरठ रत्न पंडित शोभित मिश्रा ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में इस हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए हत्या की जांच एनआईए से कराने की मांग की है।
पंडित शोभित मिश्रा ने प्रेषित पत्र में हत्याकांड की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट का गठन कर दोषियों को तत्काल सजा दिलाने की मांग भी की है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि इस घटना में मूकदर्शक बनी रही पुलिस के सिपाहियों को भी अपराधियों का साथ देने का गुनाहगार बनाया जाना चाहिए तथा इस हत्याकांड को दबाने की कोशिश करने वाले पुलिस के बड़े अधिकारियों और पालघर के जिलाधिकारी को निलंबित किया जाना चाहिए। पंडित शोभित मिश्रा ने साधुओं के साथ मारे गए कार चालक के परिजनों को ₹50 लाख का मुआवजा देने तथा साधुओं को शहीद का दर्जा देकर उनकी याद में स्मारक की स्थापना करने की मांग की है।
प्रेषित पत्र में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (पंजीकृत) के सभी पदाधिकारी ब्राह्मण समाज की नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया है कि जब तक संगठन की उपरोक्त मांगों पर अमल नहीं होता तब तक ब्राह्मण समाज की नाराजगी जारी रहेगी।