दिल्ली/ मुंबई: रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी समिया गोस्वामी पर कथित तौर पर हमले को लेकर कांग्रेस और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी लगातार घिरते जा रहे हैं। राजनीतिक दलों से लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों और जाने माने पत्रकारों ने अर्णव पर हमले की कंडी निंदा करते हुए सोनिया गांधी से माफी की मांग की है। विशेष खबर के संपादक विनीतकांत पाराशर ने प्रधानमंत्री से पत्रकारों की सुरक्षा निश्चित करने की मांग करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि पालघर की घटना को लेकर टीवी चैनल पर डिबेट की सच्चाई घबराकर कांग्रेसी गुंडो ने चैनल के संपादक पर जानलेवा हमला किया। कांग्रेस अध्यक्ष को दसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
बता दें कि अर्णब गोस्वामी पर कल देर रात उस वक्त हुआ, जब वह स्टूडियो से घर लौट रहे थे। अर्णब ने हमले की जानकारी देते हुए बताया, ‘वर्ली स्थित ऑफिस से घर लौटते वक्त गणपतराव कदम रोड पर यह घटना हुई। दो बाइक सवार हमलावरों ने कार के पास बाइक रोकी और वे मेरी तरफ इशारे करते हुए शीशे पर जोर-जोर से मारने लगे। हमने वहां से निकलने की कोशिश की तो हमलावरों ने बॉटल से लिक्विड वाली स्याही फेकना शुरू किया।’
अर्णब ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
अर्णब ने बताया कि उनके सिक्यॉरिटी पर्सन ने पीछा कर हमलावरों को पकड़ा और बताया कि वे कांग्रेस के कार्यकर्ता थे। अर्णब ने इस हमले के लिए यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और वाड्रा फैमिली को जिम्मेदार ठहराया है।
FIR दर्ज होने के बाद 2 गिरफ्तार
मुंबई जोन-3 के डीसीपी ने बताया कि अर्णब और उनकी पत्नी पर हमले के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में एन एम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में धारा 341 और 504 के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी।
बीजेपी नेताओं ने की हमले की निंदा
वरिष्ठ पत्रकार के ऊपर हुए हमले के बाद राजनीति तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित पार्टी के कई नेताओं ने अर्णब गोस्वामी पर कथित हमले की निंदा की और इस घटना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। दरअसल, टीवी डीबेट के दौरान अर्णब गोस्वामी ने सोनिया गांधी के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है और कांग्रेस को निशाने पर लिया। दूसरी तरफ कई पत्रकार संगठनों ने भी अर्णव पर हमले की घोर शब्दों में निंदा की है।