ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्रांतर्गत आगामी रमजान महीने के मद्देनजर धर्मगुरुओं के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया । जिसमें कोरोना वायरस महामारी के बचाव एवं लोकडाउन का पालन कराने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
जिसमें विशेषकर रमजान माह के दौरान मस्जिदों में भीड़ इकट्ठा नहीं करने, घर से ही नमाज अदा करने, और लॉकडाउन का पालन कराने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के संबंध में निर्देश दिए गए। इस पर सभी धर्म गुरुओं द्वारा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। सभी को हिदायत की गई कि किसी भी दशा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूध्द सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों द्वारा उक्त मीटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर ख्याल रखा गया।