नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में दूसरी बार लॉकडाउन बढ़ाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यो के मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार (27 अप्रैल) को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विचार विमर्श करेंगे। दूसरी बार बढ़ाए गए दो हफ्ते के लॉकडाउन की अवधि 3 मई को समाप्त हो रही है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 पर राज्य के हालत को लेकर उनसे चर्चा कर सकते हैं और अगले कदमों के बारे में राज्यों का सुझाव जान सकते हैं।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते देश को पहली बार लॉकडाउन करने का ऐलान पीएम मोदी ने 24 मार्च को किया था और 25 मार्च से तीन हफ्ते यानि 14 अप्रैल के लिए लॉकडाउन लागू किया गया। लेकिन, लगातार कोरोना के नए आने के देखने के बाद इसे और 2 हफ्ते के लिए बढ़ाकर 3 मई तक किया गया। ऐसे में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
11 अप्रैल को सीएम के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में क्या बोले थे पीएम?
दूसरी बार लॉकडाउन 14 अप्रैल को बढ़ाने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शनिवार (11 अप्रैल) को बात की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि जान है तो जहान है। इस विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा था- ‘‘मैं 24 घंटे, सातों दिन फोन पर उपलब्ध हूं। कोई भी मुख्यमंत्री कभी भी मुझे सुझाव दे सकता है।“
प्रधानमंत्री ने कहा था ‘जान है तो जहान है। जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था, तो शुरुआत में इस पर जोर दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरूरी है। देश के ज्यादातर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया। अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी, जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी है। जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा, तो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।’’
कोरोना पर पीएम मोदी के अब तक 4 संबोधन
पीएम मोदी के कोरोना पर अब तक 4 बार संबोधन हो चुके हैं। पहली बार पीएम मोदी ने 19 मार्च को संबोधित करते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू खुद लगाने की जनात से अपील की थी और लोगों को घरों में रहने को कहा था। इसके बाद पीएम मोदी ने 24 मार्च को संबोधित करते हुए देशभर में 25 मार्च को तीन हफ्ते के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था। पीएम मोदी ने 3 अप्रैल को एक विडियो संदेश जारी कर 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक घरों की लाइट बंद कर दीए जलाने को कहा था। उसके बाद पीए मोदी ने 14 अप्रैल को फिर से संबोधित करते हुए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला सुनाया था।