कर्मवीर सिंह नागर
ग़ाज़ियाबाद: जैसा की सर्वविदित है कि कोरोना वायरस बीमारी की वजह से घोषित लॉक डाउन मेंजरूरी सेवाएं उपलब्ध कराने वाले लोगों के अतिरिक्त सभी का आवागमन बंद है । पुलिस विभाग, मेडिकल विभाग एवं खाद्य आपूर्ति एवं नगर निगम की सेवाओं की भांति दूरसंचार सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बीएसएनएल के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा संचार सेवाओं का रखरखाव किया जाना नितांत आवश्यक है । संचार सेवाओं के सुचारू रूप से संचालन की वजह से लोग घरों में लोक डाउन की स्थिति में भी अपने मोबाइल पर दूरदराज के सभी यार रिश्तेदारों की कुशलक्षेम ले रहे हैं । इसके अतिरिक्त सरकार को भी तमाम सूचनाएं और संदेश संचार सेवाओं के माध्यम से ही देना पड़ता है । बैंक और अन्य कई सरकारी संस्थान बिना संचार सेवाओं के नहीं चल सकते यहां तक कि युवाओं और बुजुर्गों के समय काटने का माध्यम भी इस वक्त आमतौर पर संचार सेवाएं ही हैं ।
ऐसे में बीएसएनएल कर्मियों को आवागमन के लिए पास उपलब्ध कराया जाने से अनदेखा किया जाने की वजह से दूरसंचार सेवाओं के प्रभावित होने का अंदेशा बढ़ता जा रहा है । अगर संचार सेवाएं रखरखाव की वजह से वजह से प्रभावित होती हैं तो कई अन्य सरकारी महकमों में भी कामकाज ठप होने की संभावना बढ़ जाएगी । सरकार की तमाम प्रकार की सूचनाओं का आदान-प्रदान भी संचार सेवाओं द्वारा ही हो रहा है ऐसे में जिला प्रशासन को दूरसंचार सेवाओं के सुचारू रूप से संचालन हेतु बीएसएनएल के जरूरी अधिकारियों और कर्मचारियों के आवागमन हेतु पास मुहैया कराया जाना नितांत आवश्यक है।