नई दिल्ली। देश में कोरोना पीड़ितों की तादाद नौ हजार के पार पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मरीजों की संख्या 9152 जबकि मृतकों की संख्या 308 तक पहुंच गई है। इनमें 7987 सक्रिय हैं, 856 स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों में 35 की मृत्यु हो गई जबकि 705 और लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने से पूर्व की संख्या देश में 606 थी तथा 25 मार्च के इसमें 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। महाराष्ट्र कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित है।
मुंबई के धारावी में चार नए मामले, एक की मौत
मुंबई के धारावी में कोरोना के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है। इसी के साथ धारावी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 47 हो गई है। साथ ही मृतकों की संख्या पांच हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 221 नए मामले सामने आए और 22 लोगों की मौत हुई। अब तक राज्य में 1982 कोरोना पॉजिटिव के मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 149 लोगों की मौत हो चुकी है। सिर्फ मुंबई में एक दिन में 16 लोगों की जान गई और 152 नए कोरोना केस सामने आए।
उत्तर प्रदेश के आगरा में 30 नए मामले
आगरा में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 134 हो गई है। इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 120 है। जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने यह जानकारी दी।
नागालैंड में पहला मामला आया सामने
नागालैंड में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नागालैंड के एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया कि कोरोना के लक्षण के बाद उस व्यक्ति को गुवाहाटी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कई राज्यों ने बढ़ाया लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मोदी सरकार की ओर से संकेत मिल चुके हैं कि लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तराखंड ऐसे राज्य हैं, जिन्होंने बगैर किसी किंतु परंतु के अपने यहां लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. वहीं, उत्तर प्रदेश सरीखे राज्य केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.
अब तक कराए गए 1.86 लाख टेस्ट
दुनिया के 200 देश जिस वायरस से लड़ रहे हैं, वो कोरोना अब देश के 8447 लोगों को बीमार कर चुका है. मौत का आंकड़ा हर 24 घंटे में बढ़ता दिखता है. अबतक 273 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश में 601 अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड बनाएं गए हैं. यहां 1 लाख 5 हजार से ज्यादा बेड मौजूद है. अभी तक 1 लाख 86 हजार लोगों के टेस्ट कराए गए हैं. आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 4.3 फीसदी सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.