ई दिल्ली. केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने सेवा भारती, जम्मू-कश्मीर के प्रकल्प दृष्टि कन्या छात्रावास के बारे में एक प्रेरक कहानी अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर की है.
एक ट्वीट में उन्होंने बताया है कि सेवा भारती, जम्मू-कश्मीर के प्रकल्प दृष्टि छात्रावास की लड़कियां रोज लगभग 2000 फेस मास्क (Face Mask) तैयार कर रही हैं. उन्होंने कम संसाधनों में समर्पण के साथ काम करने वाली इन लड़कियों के काम पर आश्चर्य जताया और इनके सेवा भाव को नमन भी किया.
सेवा भारती के प्रकल्प दृष्टि छात्रावास की लड़कियां रोज तैयार कर रहीं 2000 फेस मास्क
केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने हैशटैग वी स्टैंड टुगेदर के साथ किए अपने ट्वीट (Tweet) में लिखा, “सेवा भारती, जम्मू-कश्मीर के प्रकल्प दृष्टि कन्या छात्रावास की कन्याएं प्रतिदिन लगभग 2,000 की संख्या में फेस मास्क बनाकर तैयार कर रही हैं. समाज के प्रति इन बेटियों के सेवा भाव को नमन.”
ये मास्क स्थानीय अस्पताल के कर्मियों और सरकारी कर्मचारियों को दिए जा रहे
केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में सुना जा सकता है कि इस हॉस्टल की लड़कियां सिक्योरिटी फोर्सेस (Security Forces) को चाय बांटने का काम भी कर रही हैं. इस वीडियो में यह भी बताया गया है कि प्रकल्प दृष्टि छात्रावास की कन्याओं ने सिर्फ दो दिन पहले ही यह मास्क बनाने का काम सीखा है और अब ये मास्क अस्पताल के कर्मियों (Hospital Staff) और सरकारी कर्मचारियों को दिए जा रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के कुल 125 मामले, अब तक 3 की मौत
इस समय जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश (Union Territory) के 51 क्षेत्रों को रेड जोन में अधिसूचित किया जा चुका है. इनमें से 32 कश्मीर जबकि 19 जम्मू संभाग में हैं. बता दें कश्मीर में मंगलवार को 15 नए मामले आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों (Infected Patients) की कुल संख्या बढ़कर 125 हो गई थी. साथ ही यहां पर अब तक कोरोनो वायरस के संक्रमण से कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है.