देश

पीएम मोदी की नसीहत के साथ कोरोना वायरस के खतरे को किसने ताक पर रखा

नई दिल्ली। देश में संपूर्ण लॉकडाउन है और सभी देशवासियों ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये, मोमबत्ती जलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर अमल किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. लेकिन एक-दो तस्वीरें ऐसी सामने आईं जिन्होंने पीएम मोदी की नसीहत के साथ ही कोरोना वायरस के खतरे को भी ताक पर रख दिया.

5 अप्रैल की रात 9 बजते ही जहां पीएम मोदी से लेकर तमाम मंत्री और पूरा देश अपने-अपने घरों में दीये और मोमबत्तियां जला रहा था उसी वक्त तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह अपने समर्थकों के साथ हाथों में मशाल लेकर सड़क पर उतर गए.

बीजेपी विधायक ने समर्थकों के साथ मशाल जुलूस निकाला

राजा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मशाल जुलूस निकाला और गो बैक चीनी वायरस के नारे भी लगाए. लेकिन इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की उस नसीहत की ही धज्जियां उड़ी दीं, जिसमें पीएम ने कहा था कि लोग दीया और कैंडल जलाएं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

देश की जनता ने तो पीएम की अपील का पालन किया, लेकिन विधायक राजा सिंह पर पीएम मोदी की अपील का असर नजर नहीं आया. राजा सिंह न सिर्फ समर्थकों की भीड़ लेकर सड़क पर उतर गए, बल्कि कोरोना के खिलाफ उनकी इस कोशिश में सोशल डिस्टेंसिंग का नामो-निशान भी नजर नहीं आया.

तेलंगाना में वर्धा से बीजेपी विधायक के आवास पर जुटी भीड़

vardha-750-ani_040620103853.jpg

तेलंगाना के अलावा बीजेपी विधायक से जुड़ी एक घटना महाराष्ट्र के वर्धा से सामने आई. यहां बीजेपी विधायक दादाराव केचे के आवास पर भारी भीड़ नजर आई. दरअसल, दादाराव केचे का जन्मदिन था, जिस अवसर पर उन्होंने लॉकडाउन के दौरान परेशान लोगों को राशन बांटने का फैसला लिया. लेकिन जब उनके आवास पर जरूरतमंद लोग पहुंचे तो तस्वीर भयावह नजर आई.

भाजपा महिला जिलाध्यक्ष ने की फायरिंग

manju tiwari  bjp woman district president  balrampur

विधायक के आवास पर बड़ी तादाद में पुरुष और महिला राशन लेने के लिए पहुंचे. यानी एक तरफ जहां पूरा देश सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है और कोरोना से बचाव के ये सबसे अहम तरीका बताया जा रहा है, वहीं राशन बांटने के नाम पर बीजेपी विधायक के घर ये नियम पूरी तरह टूटता दिखाई दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद पूरा देश रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर एकजुटता का सन्देश दिया. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने दीप जलाने के बाद फायरिंग की. फायरिंग के बाद मंजू तिवारी ने इसका वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.

बता दें कि घर में दीपक जलाने के बाद बीजेपी की महिला जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी ने अपने पति ओमप्रकाश तिवारी की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर घर के बाहर निकल आई और कोरोना वायरस भगाने के लिए हवाई फायरिंग करने लगीं. फायरिंग करते हुए उन्होंने वीडियो भी बनवाया और इसे अपनी फेसबुक आईडी पर अपलोड भी कर दिया. वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने फेसबुक आईडी पर लिखा कि आज दीप जलाने के बाद कोरोना वायरस को भगाते हुए.

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने मंजू तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं, मंजू तिवारी ने एक मीडिया के जरिए माफी मागते हुए कहा कि मैं इस घटना पप बहुत शर्मिंदा हैं और आज के बाद ऐसा कुछ नहीं करूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com