नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस का पीसीआर स्टाफ लॉकडाउन मे बहुत ही सराहनीय काम कर रहा है, दिन हो या रात, बारिश हो या धुप पीसीआर स्टाफ दिल्ली के लोगों क़ी सहायता मे कोई कसर नहीं छोड़ रहें.
सब से बड़ा उदाहरण यही है क़ी लॉकडाउन से ले कर अब तक पीसीआर स्टाफ ने 90 गर्भवती महिलाओं को सही समय पर हॉस्पिटल तक पहुंचा कर उनकी और उनके होने वाले बच्चे क़ी जान बचाई, ऐसे समय पर गर्भवती महिला और उनका परिवार बहुत ही नाजुक दौर से गुजरता है क्यकि इस समय दिल्ली मे कोई टैक्सी,ऑटो या अन्य कोई और व्यवस्था समय पर नहीं होने पर जच्चा और बच्चा दोनों क़ी जान को खतरा हो सकता है.
जब ऐसे समय पर लोग दिल्ली पुलिस हेल्पलाइन से हैल्प मांगते है, उनकी कॉल पर हैल्प लाइन सेंटर वाले पहले एम्बुलेंस को कॉल करते है. परन्तु इस समय एम्बुलेंस बहुत व्यस्त चल रही है, इसलिए समय क़ी नाज़ुकता को देखते हुए, वही कॉल पीसीआर स्टाफ को क़ी जाती है, जो बिना समय गवाए गर्भवती महिलाओं और परिवार वालो को साथ ले कर हॉस्पिटल पहुंचाने का काम करते है.
पीसीआर स्टाफ यक़ीनन दिल्ली क़ी लाइफ लाइन है, दिल्ली मे बेघर लोगो को खाने बाटने से लेकर उनको सरकार और समाज सेवी संस्थाओ द्वारा कहा पर भोजन और रहने क़ी व्यवस्था क़ी गई है इसकी जानकारी लोगो को देने का काम भी कर रही