नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को मध्य मार्च से ही बंद कर दिया गया है. वहीं एहतियात बरतते हुए सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थीं.
बता दें कि पहली अप्रैल से नया सत्र शुरू होता है. पर इस वर्ष परीक्षा परिणाम घोषित ना होने के चलते इसमें भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी जिसे साफ करते हुए दिल्ली सरकार ने पहली से आठवीं तक के सभी बच्चों को पास करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
इंटरनल एग्जाम के बेस पर पास
साथ ही आगे की कक्षाओं का निर्णय सीबीएसई पर छोड़ दिया था. वहीं सीबीएसई ने 9वीं और 11वीं के बच्चों को इंटरनल एग्जाम के बेस पर पास करने के निर्देश दे दिए हैं. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई ने कहा कि स्थिति को देखते हुए 10वीं और12वीं के बचे हुए केवल मुख्य विषयों की ही परीक्षा आयोजित की जाएगी.
जो नहीं होंगे पास उनके लिए ये प्लान
वहीं जिन छात्रों का प्रदर्शनी परीक्षा में अच्छा नहीं रहा उनके लिए सीबीएसई ने निर्देश दिए हैं कि एचओएस और शिक्षक लॉकडाउन का फायदा उठाकर उन्हें अतिरिक्त क्लासेस ऑनलाइन दें. साथ ही ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में उनकी परीक्षा लेकर उन्हें पास करें.
वहीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई का कहना है कि फिलहाल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस समय चल रही असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि सीबीएससी केवल मुख्य विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा.
इन विषयों की होगी परीक्षा
सीबीएसई द्वारा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के दसवीं के छात्रों के लिए हिंदी कोर्स ए, कोर्स बी, इंग्लिश कम्युनिकेटिव, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस और सोशल साइंस की परीक्षा होगी जबकि 12वीं के छात्रों की इंग्लिश, इंग्लिश कोर, मैथमेटिक्स, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, पॉलीटिकल साइंस, हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंटेंसी और केमिस्ट्री की परीक्षा ली जाएगी.
इसके अलावा पूरे भारत में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस ओल्ड, कंप्यूटर साइंस न्यू, इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस ओल्ड, इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस न्यू, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और बायो टेक्नोलॉजी शामिल है.
विदेशों में नहीं होगी कोई परीक्षा
बता दें कि सीबीएसई के देश के अलावा विदेशों में भी कई परीक्षा केंद्र है जहां पर परीक्षा आयोजित की जाती है. पर कोरोना के कहर को देखते हुए वहां पर भी स्कूल और परीक्षा केंद्र बंद किए जा चुके हैं. वहीं सीबीएसई का कहना है कि इस असाधारण परिस्थिति में यह संभव नहीं की उत्तर पुस्तिका को मूल्यांकन के लिए विदेश से भारत भेजा जाए और यहां से रिजल्ट तैयार किया जाए. इसीलिए भारत के बाहर बने सीबीएसई केंद्रों में कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.
10 दिन पहले दी जाएगी सूचना
इसके अलावा सीबीएसई ने स्पष्ट किया की परीक्षा आयोजित होने के 10 दिन पूर्व सभी को सूचना दे दी जाएगी. साथ ही मूल्यांकन प्रक्रिया भी शुरू होने के 5 दिन पहले सभी को इसके बारे में बता दिया जाएगा. सीबीएसई के उच्च अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति पर लगातार उनकी नजर बनी हुई है और जैसी स्थिति आगे रहती है उसी के हिसाब से संभावित निर्णय लिए जाएंगे.