बागपत।कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण लोकडाउन के मद्देनजर जहां एक तरफ पूरे देश में लोग अपने अपने घरों में कैद हैं वहीं प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर बड़ौत कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने अपनी टीम के साथ बस्तियों में जाकर असहाय व गरीब लोगों को खाने के पैकेट वितरित किये।
बताते चलें बड़ौत कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा अब से पूर्व भी काफी चर्चाओं में रहे हैं। महामारी के दौर हुई लॉकबंंदी में गरीबों की मदद कर एक बार फिर अजय शर्मा ने लोगो का दिल जीत लिया है।
अजय शर्मा ने अपने क्षेत्र में स्वयं कमान संभालते हुए झुग्गी झोंपड़ियों में पहुंचकर गरीब व असहाय लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए।
बड़ौत कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि लोकडाउन के चलते इन लोगों के सामने खाने की बड़ी समस्या व्याप्त हो गई है मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए शासन व पुलिस आलाधिकारियों द्वारा भी असहाय व गरीब लोगों तक पर्याप्त भोजन पहुंचाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने बताया है कि पूरे जनपद में इस प्रकार के लोग चिन्हित किये जा रहे हैं तथा इन लोगों तक भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दे दिए गए हैं महामारी से लड़ने के दौरान किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा आगे भी प्रशासनिक अधिकारी गरीबों तक भोजन आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराते रहेंगे।
उन्होंने कहा है कि में अपने क्षेत्र में सम्पूर्ण लोकडाउन का सख्ती से पालन कर रहा हु साथ ही जरूरत मंदों तक हर जरूरी सामान भी पहुंचाने का प्रयास कर रहा हु। जनपद को इस भयंकर महामारी से बचाये जाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।