गाजियाबाद। कोरोना वायरस से लोगो को बचाने के लिए पार्षद अरविंद चौधरी ने की पहल । पूरे देश इस वक्त कोरोना के डर से घर मे बंद है तो वही इस बंद में कुछ लोग ऐसे है जो हाथो में झाड़ू लेकर शहर को स्वच्छ बनाने में लगे हुए । ऐसे लोगो के स्वास्थ की सुरक्षा के लिए पार्षद अरविंद चौधरी ने शुरू की पहल , पार्षद ने अपने वार्ड 36 के अंतर्गत आने वाले सभी सफाई कर्मचारी को मास्क और हाथ धोने के लिए डिटोल साबुन बाँटा । पार्षद ने कहा कि ये वो स्वच्छता के जवान है , जो न किसी बीमारी की परवाह करते है न किसी वायरस की । ये सुबह-सुबह अपने घर से निकल जाते है शहर को गंदगी मुक्त बनाने , कोरोना एक खतरनाक और जानलेवा वायरस है । इस वायरस से हम जितना हो सके दूर रहे और हर सावधानी बरतें , पार्षद अरविंद चौधरी ने सरकार द्वारा लागू जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन का पूर्ण समर्थन किया और इसे अच्छा निर्णय बताया । लोग जितना घर मे रहेंगे बीमारी उतनी कम फेलेगी ।
Related Articles
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने कार्यकर्ताओं संग देखी द साबरमती रिपोर्ट
1 day ago
25 राउंड में होगी गाजियाबाद विधानसभा उप चुनाव की मतगणना 18 टेबल पर 72 कर्मचारी करेंगे वोटों की गिनती
1 day ago
Check Also
Close