गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना वायरस के खतरे के बीच थानों में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. जिले के एसएसपी कलानिधि नैथानी इस बात को खुद देख रहे हैं कि थानों में साफ-सफाई बनी रहे. इसी क्रम में एसएसपी ने सिहानी गेट थाने का निरीक्षण किया और साफ-सफाई को लेकर संतुष्ट दिखाई दिए. इसके अलावा थाने के कामकाज को लेकर भी समीक्षा की.
SSP ने सभी थानों को निर्देश दे रखे हैं
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी थानों को निर्देश दे रखे हैं कि साफ-सफाई का ख्याल रखें. फिलहाल कोरोना वायरस के खतरे को लेकर सभी चिंतित हैं. लेकिन एसएसपी ने कार्यभार संभालने के बाद थानों की साफ-सफाई को लेकर काफी गंभीरता दिखाई थी. इसी कड़ी में उन्होंने दो दिन पहले विजयनगर थाने का भी निरीक्षण किया था. एसएसपी ने कहा कि यह एक एक वार्षिक निरीक्षण था. लेकिन साफ-सफाई और कामकाज की भी समीक्षा की गई.
इस दौरान उन्होंने थाने की रिकॉर्ड केस और डायरी को भी देखा और किसी भी फरियादी को कोई परेशानी ना हो, इस संबंध में उन्होंने दिशा निर्देश भी दिए. एसएसपी ने कहा है कि किसी भी मामले में लापरवाही को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसलिए कामकाज में और लोगों की फरियाद सुनने में किसी भी तरह की देरी ना हो.