नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री व सिंगर कनिका कपूर की लापरवाही के कारण देश के कई बड़े सांसदों, अधिकारीयों और उनसे मिलने वाले लोगों की जान आफत में पड़ गई है. कनिका 15 मार्च को लंदन से लखनऊ पहुंची थीं. एयरपोर्ट पर वह ग्राउंड स्टाफ की मिलीभगत से वॉशरूम में छिपकर निकल गईं थीं. कनिका ने संडे को लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी ऑर्गनाइज की, जिसमें लखनऊ के तमाम बड़े अफसर और कई नेता शामिल हुए थे. इस घटना के सामने आने के बाद से पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप है.
संसद भी पहुंचे थे दुष्यंत सिंह
इस पार्टी में सांसद दुष्यंत गुरुवार और उनकी माँ पूर्व मुख़्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी शामिल हुई थी. दुष्यंत शुक्रवार को संसद भी पहुंचे, हालांकि अब वो आइसोलेशन में हैं. वहीं, टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने संसद सत्र को स्थगित करने की मांग की है. वह दो दिन पहले स्थायी समिति की एक बैठक में दुष्यंत सिंह के बगल में बैठे थे. दुष्यंत सिंह ने संसद में कई सांसदों से बातचीत भी की और सेंट्रल हॉल में भी देखे गए. लोकसभा में उनके बगल में बैठे निशिकांत दुबे ने बताया कि दुष्यंत सिंह अब आइसोलेशन में हैं. हालांकि उनका टेस्ट नेगेटिव आया है. बता दें कि ये सारा हड़कंप कनिका कपूर के कोरोना कपूर का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मचा है.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वीकार किया है कि वह और उनके बेटे दुष्यंत सिंह लखनऊ में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे. हालांकि दोनों नेता अब सेल्फ-आइसोलेशन में हैं. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कनिका कपूर ने रविवार को लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी, जिसमें तमाम बड़े अधिकारी और नेता शामिल हुए थे.
पार्टी में वसुंधरा राजे और उनके बेटे और बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह भी पहुंचे थे. दोनों नेताओं के पार्टी में शामिल होने की जानकारी सामने आने के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है. वसुंधरा राजे ने कहा कि कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी. कनिका कपूर, जो कि कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं. सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं.
पार्टी में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह और पूर्व सांसद जितिन प्रसाद भी मौजूद थे, उन्होंने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है. लखनऊ का स्वास्थ्य विभाग कनिका के साथ पार्टी में शामिल हुए बाकी लोगों का पता लगा रहा है। सभी की जांच की जाएगी.
दुष्यंत सिंह इसके तीन दिन बाद 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भी शामिल हुए. दरअसल, बुधवार की सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यूपी और राजस्थान के सांसदों के लिए राष्ट्रपति भवन में ब्रेकफास्ट की मेजबानी की थी. इस कार्यक्रम की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति कोविंद के पीछे खड़े दिख रहे हैं. हालांकि राष्ट्रपति कोविंद ने दुष्यंत सिंह और अन्य सांसदों से हाथ नहीं मिलाया.
दूसरी तरफ अब कनिका कपूर पर अब राज्य सरकार कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही है. यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कनिका कपूर ने विदेश से आने के बाद प्रोटोकॉल तोड़ा है. वह बिना किसी को सूचित किए कई जगह पर गई हैं. ऐसे में उन पर जरूर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किये जाने के बाद यह सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे प्रोटोकॉल का पालन करें और विदेश से आने के बाद खुद को क्वारंटाइन करने के साथ ही किसी भी तरह के लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें. लेकिन कनिका ने ऐसा नहीं किया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने भी कनिका के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं.
तीन किलोमीटर का इलाका करवाया खाली
यह मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आदेश दिया है कि कनिका कपूर के घर महानगर से तीन किलोमीटर के इलाके को खाली करवा दिया जाए. इसके मद्देनजर विकास नगर, खुर्रमनगर और अलीगंज के कुछ इलाक़ों को खाली करवाया जा रहा है.
कोरोना वायरस पॉजिटिव बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने इसकी जानकारी दी है.