गाजियाबाद: गाजियाबाद की जिला डासना जेल में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. जहां पर कैदियों के सभी बैरकों को सैनिटाइज किया गया और जेल परिसर के अन्य हिस्सों को भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया. इसी के साथ कोरोना वायरस से बचाव के चलते जेल में हर तरह के इंतजाम किए गए हैं. इस समय जेल की सुरक्षा के साथ-साथ, साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन को भी मुख्य प्राथमिकता पर रखा गया है. गाजियाबाद की डासना जेल में क्षमता से अधिक के कैदी होने की वजह से जेल प्रशासन की चुनौती काफी बढ़ गई है.
जेल में कितने कैदीडासना जेल में 4782 कैदी बंद है. जो जेल की क्षमता से काफी अधिक हैं. ऐसे में जेल प्रशासन के सामने चुनौती काफी बड़ी है. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जेल में अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था भी रखी गई है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ जेल प्रशासन की कई बार मीटिंग हो चुकी है. खांसी या अन्य लक्षण पाए जाने पर कैदियों को तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है.आईएसओ प्रमाणित जेलगाजियाबाद की डासना जेल में कई हाईप्रोफाइल कैदी समय-समय पर बंद रहे हैं. इसके अलावा कई बड़े मामलों की सुनवाई से जुड़े कैदी भी यहां पर बंद रहते हैं और फिलहाल अभी कुछ कैदी बंद है. ऐसे में इस जेल को काफी हाईटेक स्तर की श्रेणी में रखा गया है. यह जेल आईएसओ प्रमाणित होने का प्रमाण पत्र भी दो बार पा चुकी है.कैदियों को दिए गए मास्कएक हफ्ते पहले गाजियाबाद जिला प्रशासन और जेल प्रशासन की मीटिंग के बाद कैदियों को मास्क भी दिए गए थे. कैदियों से मिलने आ रहे लोगों को भी एहतियात के साथ कैदियों से मिलने जाने दिया जा रहा है.