नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने क्षेत्र के सभी होटल, मॉल, बाजार, एसोसिएशन, आरडब्ल्यूए को इंट्री गेट पर हाथ धोने का इंतजाम या सैनिटाइजर रखने का आदेश दिया है.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम करोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. जैसे-जैसे परिस्थितियां बदल रही हैं, उसी के मुताबिक रोजाना नई एडवाइजरी जारी की जा रही है.आदेश नहीं माना तो होगी कार्रवाईइसी के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने क्षेत्र के सभी होटल, मॉल, बाजार, एसोसिएशन, आरडब्ल्यूए, बैंक्वेट हॉल को एंट्री गेट पर हाथ धोने का इंतजाम या सैनिटाइजर रखने का आदेश दिया है.संजीव कपूर ने कहा कि जो भी ऐसे आदेश को लागू नहीं करेगा उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.