नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की दिशा में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने तेजी से काम कर रहा है. निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी लॉजिंग बोर्डिंग हाउस को दिशा निर्देश जारी कर विदेश से आने वालों की सूची मांगा गया है. दूसरी ओर कोरोना वायरस के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) ने समुदाय भवन की 31 मार्च तक की सभी बुकिंग रद्द कर दी है. साथ ही बायोमेट्रिक हाजरी पर रोक, स्कूलों में छुट्टी, स्वामी दयानंद अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
विदेश से आने वालों पर नजर
अतिरिक्त निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सोमशेखर ने बताया कि 11 मार्च 2020 तक पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के पांच सितारा, तीन सितारा होटल, लॉजिंग और बोर्डिंग हाउस की तरफ से उपलब्ध कराई गई सूची में 340 विदेशी यात्री शामिल है.होटल स्टाफ की तरफ से उनकी स्थिति की निगरानी की जा रही है कि यदि किसी यात्री को कोरोना के लक्षण पाए जाते है तो, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया गया है.
जागरूकता अभियान
वहीं निगम के स्थाई समिति के चेयरमैन संदीप कपूर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम लगातर प्रयास कर रहा है. कोरोना वायरस एवं इसकी रोकथाम के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए निगम द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत होर्डिंग बैनर, जिससे हैंड बिल द्वारा लोगों को बचाव संबंधी उपाय के बारे में बताया जा रहा है.
इसके अलावा घनी आबादी वाले इलाकों में जाकर कोरोना वायरस के रोकथाम संबंधी जानकारी दी जा रही है. खासतौर से खासते व झीकते समय मुंह और नाक को रुमाल से ढके, बार-बार हाथ साबुन से धोए है, संक्रमित व्यक्ति से एक मीटर की दूरी बनाए रखें. संदीप कपूर ने बताया कि इसके अलावा पूर्वी दिल्ली नगर निगम 31 मार्च तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. साथी निगम कर्मचारियों को बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक लगा दी है.
31 मार्च तक बुकिंग रद्द
स्थाई समिति के चेयरमैन संदीप कपूर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कम्युनिटी सेंटर की 31 मार्च तक की सभी तरह की बुकिंग को रद्द कर दिया गया है.कपूर ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग वार्ड में बने कम्युनिटी सेंटर कि 31 मार्च तक 284 बुकिंग विभिन्न कार्यक्रम के लिए की गई थी. सभी बुकिंग को रद्द कर दिया गया है . बुकिंग रद्द करने की सूचना बुकिंग करने वालों को दे दी जाएगी.
बुकिंग करने वालों को पूरा पैसा वापस लौटाया जाएगा.तीमारदारों के लिए 2 कम्युनिटी सेंटर तैयारसंदीप कपूर ने बताया कि शाहदरा साउथ जोन और शाहदरा नॉर्थ जोन में एक-एक कम्युनिटी सेंटर को मरीजों के तीमारदारों के लिए तैयार रखा गया है, जिससे अगर मामले बढ़ते है तो उसमें तीमारदारों को रखा जा सके.