गाज़ियाबाद

लोनी विधायक ने ‘जन चर्चा और समाधान’ कार्यक्रम के तहत सुनी क्षेत्रवासियों की समस्या

गाजियाबाद: गुरुवार को गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बलराम नगर कार्यालय पर ‘जन चर्चा और समाधान’ कार्यक्रम के तहत क्षेत्रवासियों की समस्या सुनी. विधायक ने इलाके के लोगों द्वारा उठाए गए विषयों का तत्काल निस्तारण करते हुए विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर उनका हल करवाया. इस दौरान बीजेपी के पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, कार्यकर्ता, किसान यूनियन, सभासद, पूर्व सभासद, व्यापार मंडल, संत समाज, रेजिडेंट वेलफेयर सोसाएटी, प्रधान संगठन समेत सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपलब्ध रहें.

विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं
विधायक द्वारा जनता को कार्यक्रम दी गई जानकारी पर डीएलएफ, उत्तरांचल कॉलोनी, जवाहर नगर, गुलाब वाटिका, लक्ष्मी गार्डन, संगम विहार, बेहटा सोसाइटी, इनाम विहार, पूजा कॉलोनी, निशांत कॉलोनी, विकास कुंज, राजीव गार्डन, नाई पूरा, रामपार्क, रामविहार, राहुल गार्डन, बन्थला, टीला, निठोरा, खड़खड़ी, सकलपुरा आदि से भारी संख्या में विधायक कार्यालय पर क्षेत्रवासी ‘जन चर्चा और समाधान’ कार्यक्रम में पहुंचकर विभिन्न विभागों से संबंधित जिसमें बिजली, सड़क, पानी, पेंशन आदि से जुड़ी समस्याओं को उठाया.जिसमें तत्कालीन निस्तारण योग्य समस्यायों को अधिकारियों को फोन पर निर्देशित कर विधायक ने हल करवाया तो वहीं अन्य समस्याओं को बीजेपी नेता पंडित ललित शर्मा द्वारा नोट करके हल कराने के लिए निर्देशित किया.

सख्ती बरतने के आदेश
राजनगर वार्ड नम्बर 3 निवासी ने इन्दिरापुरी बिजली घर के कर्मचारी पर 70 हजार रुपये लेकर 7 हजार का बिजली बिल दिए जाने का आरोप लगाया. विधायक नंदकिशोर गुर्जर तुरंत एक्शन मोड में आते हुए एक्सन को फोन कर संबंधित अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कर, जांच करने के आदेश दिए. डीएलएफ रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा क्षेत्र में तय समय के बाद भी शराब बेचे जाने और अवैध मांस की दुकान समेत कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्या पर डीएलएफ चौकी इंचार्ज को विधायक ने सख्ती बरतने और शिकायत की जांच के आदेश दिए.

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोनी को एनसीआर का सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने के लिए हम वचनबद्ध एवं संकल्पबद्ध है. सदन से लेकर सड़क तक लोनी के विकास के लिए आवाज उठाई है, जिसका परिणाम है कि लोनी को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा.

बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने घायल पशुओं के लिए विधायक के सामने एम्बुलेंस की मांग रखी. विधायक ने आश्वस्त करते हुए कि कहा जल्द निजी एवं सामाजिक संगठनों के सहायता से जल्द पशुओं के लिए एम्बुलेंस चलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com