नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी इलाके में पहुंचे. यहां उन्होंने वेस्टर्न रेंज के पुलिस कर्मियों से मुलाकात की. इस मुलाकात के कार्यक्रम का आयोजन जनकपुरी के महाराजा सूरजमल इंस्टीच्यूयट के ऑडिटोरियम में किया गया था.
500 पुलिसकर्मी शामिल
जिसमें वेस्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह, डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित, डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस, आउटर डीसीपी डॉक्टर अ कोन सहित 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी शामिल हुए.
किया मोरल बूस्ट अप
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित पुलिस कमिश्नर ने कार्यक्रम में आये पुलिस कर्मियों को बताया कि सब ऑर्डिनेट स्टाफ के साथ किस तरह बेहतर तालमेल रखना चाहिए. साथ ही पुलिस कर्मियों को मोरल बूस्टअप भी किया.
क्राइम को कम करने के उपाय
उन्होंने बेहतर बिट सिस्टम को और बेहतर बनाने के प्रयास पर भी बल दिया. और उन्होंने पुलिस कर्मियों से इस बारे में भी डिस्कस किया की स्ट्रीट क्राइम को कम करने के लिए और क्या कारगर उपाय किए जा सकते हैं. साथ ही स्ट्रीट क्राइम करने वाले वैसे क्रिमिनल जिनकी कोई पहचान नहीं है उसकी पहचान कैसे की जा सकती है?
अवार्ड से किया सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में पुलिस कमिश्नर ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मी को अवार्ड भी दिया. जिसमें द्वारका डिस्ट्रिक्ट के मोहन गार्डन थाना में तैनात कांस्टेबल मनोज यादव को बेस्ट बीट इंटेलिजेंस के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया.