नई दिल्ली: स्पेशल सेल की पकड़ में आया गैंगस्टर जितेन्द्र गोगी देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम की हत्या करना चाहता था. यह बात उसने अपने फेसबुक अकॉउंट पर भी लिखी थी. पुलिस ने जब इस फेसबुक अकॉउंट के बारे में जानकारी जुटाई तो वह हैरान रह गई. यह फेसबुक तिहाड़ जेल में बंद गोगी का गुर्गा गुलशन चला रहा था. गोगी के इशारे पर वह फेसबुक पर फोटो वीडियो डालता था.
तिहाड़ जेल में बंद कैदी चलाता था फेसबुक
पुलिस के अनुसार जितेंद्र गोगी गैंग ने रंगदारी वसूलने और विरोधियों को डराने के लिए फेसबुक अकॉउंट बना रखा था. गोगी ने खुद बीते 6 दिसंबर को अपना फेसबुक अकाउंट बनाया था. लेकिन यह फेसबुक अकॉउंट वह खुद नहीं चलाता था बल्कि जेल में बंद उसका गुर्गा गुलशन उर्फ गुल्लू चलाता था. उसके द्वारा भेजी गई वीडियो और फोटो को गुलशन फेसबुक अकाउंट पर डालता था. गुलशन मकोका के तहत तिहाड़ जेल में बंद है.
शरजील इमाम को मारना चाहता था गोगी
जितेंद्र गोगी ने कुछ दिन पहले अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था कि वह देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम की हत्या करना चाहता है. उसने सरकार से अपील की थी कि वह उसे जेल में डालने की जगह बाहर छोड़ दें. उसका इंसाफ गोगी गैंग करेगा जो एक देशभक्त गैंग है. पोस्ट में यह भी लिखा गया था कि शरजील ने असम को देश से अलग करने की बात कही है जो देशद्रोह है और इसकी सजा गोगी गैंग उसे जरूर देगा. साथ ही कंझावला इलाके में बीते फरवरी माह में हुई अंचल ठाकुर की हत्या के बाद एक वीडियो गोगी की तरफ से फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया गया था. इसमें उन्होंने हमले की जिम्मेदारी ली थी. उसका मकसद इस तरह के पोस्ट डाल कर लोगों को डराना होता था ताकि उसे आसानी से मोटी रंगदारी मिलती रहे.
3 महीने से गुरुग्राम में छिपा था गोगी
पूछताछ के दौरान गोगी ने पुलिस को बताया कि पिछले 3 महीने से वो गुरुग्राम के एक फ्लैट में रह रहा था. पुलिस को भी लगभग एक महीने पहले यह पता चल गया था कि वह गुरुग्राम के फ्लैट में छिपा हुआ है. लेकिन वह फ्लैट से बाहर नहीं निकलता था. जिसकी वजह से पुलिस बाहर उसे नहीं पकड़ सकी. आखिरकार बीते 3 मार्च की सुबह स्वाट कमांडो के साथ एक ऑपरेशन में उसे पकड़ा गया.