नई दिल्ली। दंगे के दौरान सरेआम गोलियां चलाने वाला शाहरुख पेशेवर अपराधी नहीं है, लेकिन सीएए को लेकर उसके मन में नाराजगी थी. वह अक्सर सीएए के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जाता था.गोली चलाने वाले दिन गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा था शाहरुख24 फरवरी को वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए तैयार हो रहा था. तभी उसे दंगों का पता चला तो वह पिस्तौल लेकर वहां चला गया. वहां उसने पिस्तौल से गोलियां चलाई और वीडियो वायरल होने पर फरार हो गया.
पूछताछ के दौरान शाहरुख ने पुलिस को बताया कि वह बॉडी बनाने के लिए जिम जाता है. टिकटॉक पर वीडियो बनाने के साथ वह हौज खास विलेज में पार्टी का शौकीन है. उसकी एक-दो नहीं बल्कि चार गर्लफ्रेंड हैं.24 फरवरी को वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए जाने वाला था. इसके लिए वह घर पर तैयार हो चुका था, लेकिन तभी उसे पता चला कि जाफराबाद के पास दोनों समुदाय के लोग भीड़ गए हैं. यह सुनते ही वह गुस्से में घर से हथियार लेकर वहां पहुंचा और गोलियां चलाई. वह पहले भी प्रदर्शन में शामिल होता रहा है, इसलिए अपने समुदाय के लोगों का वह समर्थन करता था.
पुलिसकर्मी को धमकाने की बात कबूली
शाहरुख ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह जब गोली चला रहा था तो उसके सामने पुलिसकर्मी डंडा लेकर आ गया. उसने पुलिसकर्मी पर हथियार तानकर उसे कहा कि ‘पुलिस से उसकी कोई दुश्मनी नहीं है, इसलिए वह उसके रास्ते से दूर हट जाएं’.यहां जब हिंसा बढ़ने लगी तो वह अपने घर लौटा. वहां उसने देखा कि टीवी पर उसका वीडियो चल रहा है. इसके बाद वह घर से कुछ रुपये लेकर बाइक पर निकला. यहां से अपने चाचा के घर जाकर उसने उनकी एस्टीम कार ली और निकल गया.
ऐसे फरार होता रहा शाहरुख
शाहरुख ने पुलिस को बताया कि 24 की रात उसने कनॉट प्लेस की पार्किंग में बिताई. 25 की सुबह वह जालंधर के लिए निकला, जहां उसे अपने एक परिचित के पास शरण लेनी थी. लेकिन यह परिचित उसका वीडियो देख चुका था.इसलिए उसने बहाना बनाकर उसे जालंधर आने के लिए मना कर दिया. इसलिए वह पानीपत के पास से ही लौट गया था. यहां से वह बरेली पहुंचा और वहां से शामली. तीन दिन तक वह शामली में अपने एक रिश्तेदार के घर पर ठहरा. वह दिन के समय घूमने निकल जाता था और रात को रिश्तेदार के घर ठहरता था.
नया मोबाइल कर रहा था इस्तेमाल शाहरुख ने पुलिस को बताया है कि उसने शामली में एक नया मोबाइल खरीद लिया था. उसके पास पहले से एक सिम कार्ड था, जिसका वह इस्तेमाल कर रहा था. उसने अपनी गाड़ी को भी शामली में ही छिपा दी थी.पुलिस की टीम ने जब उसे गिरफ्तार किया तो वह बस अड्डे से घूमने के लिए जा रहा था. वह दिनभर बस में घूमता और रात को रिश्तेदार के घर लौटता, लेकिन इस बार पुलिस से वह बच नहीं सका. उसके मोबाइल और कार को बरामद करने के लिए पुलिस टीम शामली पहुंच गई है.
हथियार बरामद करने का प्रयास
शाहरुख ने प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह वारदात में इस्तेमाल कर हथियार को नहर में फेंक चुका है. लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने दिल्ली में ही हथियार को छिपाने की बात कही है.पुलिस की टीम इस हथियार को बरामद करने की कोशिश कर रही है. उसने पुलिस को बताया है कि यह हथियार उसने अपने ही फैक्ट्री कर्मचारी से महज 10 हजार रुपये में लिया था. यह फैक्ट्री कर्मचारी मुंगेर में रहता है और उसने यह हथियार उसे लाकर दिया था.