पूर्वी दिल्ली। अनारकली वार्ड 22ई की निगम पार्षद रेखा दीक्षित ने अपने क्षेत्र के ओल्ड अनारकली कॉलोनी में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और ओल्ड अनारकलीे के दो पार्कों में अपने निगम फण्ड से विकास कार्यों का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया दोनों पार्कों का उद्घाटन वहाँ के वरिष्ठ स्थानीय नागरिकों द्वारा करवाया ।
बाला जी मन्दिर पार्क का उद्घाटन बाल्मीकि समाज के भरत जिंगाला और दूसरे पार्क का उद्घाटन ओल्ड अनारकली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार मोहन सिंह ने किया । इस अवसर पर रेखा दीक्षित जी ने कहा कि काफी समय से यहाँ की RWA और क्षेत्रीय जनता की मांग थी कि इन पार्को में टूटे हुए फुटपाथों को दुबारा बनवाया जाये जिससे पार्क में घूमने में कोई परेशानी ना हो। रेखा दीक्षित ने बताया कि इसकी मरम्मत कई बार करवाई गई लेकिन बार बार टूट जाते थे इसलिये इन पार्कों के फुटपाथों को दुबारा से बनवाया जा रहा है ।
इस अवसर पर बीजेपी कृष्णा नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अनिल गोयल,पूर्व महामंत्री, श्रवण दीक्षित ,मण्डल अध्यक्ष अनिल अरोड़ा, ओल्ड अनारकली RWA के प्रधान प्रीतपाल सिंह काका जी,बाला जी मन्दिर के संस्थापक मदनलाल ,सतीश जी, मण्डल महामंत्री बाबू राम जी,देवऋषि त्रिपाठी ,परवीन भारद्वाज, एम.एल.जैन, केवल जुनेजा, नन्द किशोर, गोपाल चोपड़ा, राकेश दीक्षित, बिजेन्द्र लोहरा,पुनीत अरोड़ा,लज्जा राम सैनी,मंजू गुप्ता ,मुस्कान अग्रवाल, उमा खन्ना, मीनाक्षी, सन्तोष,विजय,रविन्द्र सिंह, एस. सी. जैन, साबिर चौधरी सरबजीत सिंह ,अजय कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।।