नई दिल्ली: रामलीला मैदान में 16 फरवरी को शपथ के अगले दिन ही केजरीवाल सहित उनके सभी मंत्रियों ने सचिवालय पहुंचकर कार्यभार संभाला. दिल्ली की नई सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. पिछली बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास कोई भी विभाग नहीं है. इसके अलावा तीन मंत्रियों के विभागों में फेरबदल हुआ है. हालांकि कुछ ज्यादा फेरबदल नहीं हुए हैं.
तीन अहम बदलाव
पुरानी सरकार में जिन मंत्रियों के पास जो जिम्मेदारियां थीं. उनमें बदलाव करते हुए जल बोर्ड अब सत्येंद्र जैन को दे दिया गया है, जिसकी जिम्मेदारी पहले अरविंद केजरीवाल के पास थी. कैलाश गहलोत से पर्यावरण मंत्रालय लेकर गोपाल राय को दे दिया गया है. तीसरा बदलाव यह है कि महिला और बाल विकास मंत्रालय का कार्य अब राजेंद्र पाल गौतम देखेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पहले मनीष सिसोदिया के पास थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास अब कोई जिम्मेदारी नहीं है.
सिसोदिया-हुसैन संभालेंगे ये महकमे
इसके अलावा मनीष सिसोदिया शिक्षा, वित्त, योजना, पर्यटन, सतर्कता, सेवाएं, कला संस्कृति व भाषा जैसे मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालेंगे. सत्येंद्र जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग, लोक निर्माण विभाग, बिजली, गृह, शहरी विकास विभाग और जल बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है. इमरान हुसैन के पास अब केवल खाद्य आपूर्ति और चुनाव विभाग ही है.
राजेंद्र पाल गौतम की जिम्मेदारी बढ़ी
श्रम और रोजगार विकास, सामान्य प्रशासन विभाग, बाढ़ नियंत्रण विभाग तथा पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी गोपाल राय को दी गई है. कैलाश गहलोत के पास अब परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी, राजस्व, कानून एवं न्याय जैसे मंत्रालय की जिम्मेदारी होगी. वहीं, राजेंद्र पाल गौतम अनुसूचित जाति जनजाति और समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा गुरुद्वारा इलेक्शन की जिम्मेदारियां संभालेंगे.