नई दिल्ली: राजधानी के शाहीन बाग में पिछले 2 महीने से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है और यह क्रम अभी तक जारी है. आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इसको बड़ा मुद्दा बनाया गया था पर अब तो विधानसभा चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं. फिर भी यह आंदोलन लगातार जारी है.
जब तक कानून हटेगा नहीं, डटे रहेंगे
दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार सीएए को वापस ले और जब तक इसको वापस नहीं लिया जाएगा तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा.
आपको बता दें कि शाहीन बाग के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाला सड़क बाधित है जिससे दिल्लीवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही रोज सुबह-शाम जाम की स्थिति देखने को मिल रही है.
दूसरी तरफ नोएडा-कांलिंदी कुंज रोड खोलने की मांग को लेकर पदयात्रा करने वाले ग्रुप के सूत्रों ने बताया कि पुलिस कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है। अगर पुलिस रोड खुलवाने में कामयाब नहीं रही, तो शाहीन बाग की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए जाएगे। शाहीन बाग के चारों तरफ फैले 5 बड़े गांव आलीगंज, मदनपुर खादर, जसोला, सराय जुलैना और तैमूर नगर के लोगों ने रास्ते बंद करने का निर्णय किया है। इन तीनों रूट पर युवाओं की टोली तैनात कर दी जाएगी। सोमवार को भी आपसी बातचीत और बैठकों का दौर जारी रहेगा।