गाज़ियाबाद

बागपत पुलिस ने डेढ़ लाख के इनामी अंकित को आश्रय देने वाले बदमाश काे धरा

बागपत । डेढ़ लाख रुपये के इनामी बदमाश अंकित उर्फ बाबा को आश्रय देने वाले शातिर बदमाश सौरभ पाल को एसओजी और चांदीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास से एक देशी तमंचा, 2 कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में उसने पुलिस को अंकित उर्फ बाबा के कई ठिकानों की जानकारी पुलिस को दी।

एएसपी अनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि चांदीनगर थाना क्षेत्र के खैला गांव का रहने वाला अंकित उर्फ बाबा कुख्यात बदमाश है। उस पर बागपत से 25 हजार, दिल्ली से 50 हजार रुपये और गौतमबुद्धनगर से 75 हजार रुपये का इनाम घोषित है। अंकित पर गत वर्ष जुलाई 2019 में खैला गांव के रहने वाले विनोद की हत्या करने का आरोप है। बागपत पुलिस तभी से उसकी तलाश में जुटी है। गुरुवार की रात बागपत एसओजी और चांदीनगर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी।

उसने रटौल गांव से अंकित उर्फ बाबा को आश्रय देने वाले बदमाश सौरभ पाल निवासी रटौल को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस को एक देशी तमंचा, 2 कारतूस और 2 मोबाइल फोन मिले। उन्होंने बताया कि सौरभ पाल ही अंकित उर्फ बाबा को रटौल गांव में अपने होटल पर आश्रम देता था। साथ ही पुलिस की लोकेशन भी उसे देता था। इतना ही नहीं बड़े दुकानदारों, उद्यमियों और स्क्रेप व्यापारियों के मोबाइल नंबर भी वह अंकित उर्फ बाबा को देता था। पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है, साथ ही पुलिस को उसके ठिकानों की जानकारी भी दी है।

कनाडा का मोबाइल नंबर यूज करता है अंकित बाबा
एएसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अंकित उर्फ बाबा कुख्यात बदमाश है। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रैस न कर सके, इसलिए वह अपने गुर्गो के पास वाटसएप कॉल करता था। सौरभ के पास भी वह रोजाना वाटसएप कॉल के जरिए ही बात करता था।

Image result for इनामी बदमाश अंकित उर्फ बाबा
अंकित कितना खतरनाक है उसकी इस धमकी से देखा जा सकता है

उन्होंने बताया कि अंकित कनाडा का मोबाइल नंबर यूज कर रहा है। जिसकी पहचान सौरभ के मोबाइल से हुई है। उन्होंने बताया कि अंकित उर्फ बाबा के पास आधुनिक हथियार भी है। जिनके फोटो भी उसने सौरभ के पास डाले हुए है। एएसपी का कहना है कि जल्द ही अंकित उर्फ बाबा को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com