नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली की गांधी नगर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी अनिल वाजपेयी ने दोबारा जीत हासिल की. इस बाबत नवनिर्वाचित विधायक अनिल वाजपेयी ने इलाके में धन्यवाद यात्रा निकाल कर जनता को धन्यवाद किया.
‘पांच साल लगातार काम किया’
अनिल वाजपेयी ने खुली गाड़ी पर सवार होकर ढोल-नगाड़े और समर्थकों के साथ धन्यवाद यात्रा शुरू की. ये धन्यवाद यात्रा कांति नगर से शुरू हुई, फिर रघुबरपुरा से होते हुए कैलाश कॉलोनी में खत्म हुई. इस दौरान लोगों ने जगह-जगह अपने नए नवेले विधायक का स्वागत किया.
इस मौके पर ईटीवी भारत ने अनिल वाजपेयी से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि गांधी नगर का विधायक होने के नाते पांच साल लगातर क्षेत्र के लिए काम किया. अब इस कार्यकाल में गांधी नगर के व्यापारियों को सीलिंग से बचाना, तारों के जंजाल से निजात और पर्किंग की सुविधाएं मुहैया करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
तीसरी बार सीएम की शपथ लेंगे केजरीवाल
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों के साथ धमाकेदार जीत दर्ज की है. अरविंद केजरीवाल एक बार फिर विधायक दल के नेता चुने गए हैं. 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.