गाज़ियाबाद

गाजियाबाद के डॉक्‍टर दंपत्ति की बेटी से ठगी, देशी ठगो ने सिंगापुर का बैंक खाता हैक करके उडाए 25 लाख

एस. के. वर्मा

गाजियाबाद। गाजियाबाद के वसुंधरा में अस्पताल संचालित करने वाले एक चिकित्सक दंपत्ति की सिंगापुर में पढ़ाई करने वाली बेटी के अकाउंट से भारत के साइबर अपराधियों ने 25 लाख रुपए की रकम चुरा ली और अब चिकित्सक दंपत्ति और सिंगापुर में उनकी बेटी इस रकम को पाने के लिए डीबीएस बैंक से लेकर भारत के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तथा प्रधानमंत्री से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन रकम पाना तो दूर 1 सप्ताह कहीं से उन्हें सांत्वना भी नहीं मिल रही।

वसुंधरा के सेक्टर 15 स्थित श्री कृष्णा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर भूपेश कुमार गुप्ता के मुताबिक उनकी बेटी अंजलि सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी में एक रिसर्चर के रूप में कार्यरत है। 5 फरवरी 2020 को अंजलि के मोबाइल फोन पर सिंगापुर स्थित उनके डीबीएस बैंक के अकाउंट से अचानक एक के बाद एक 8 मैसेज आए उनके अकाउंट से भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 25 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर हो गए।

स्थित श्री कृष्णा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल

अंजलि उसी समय डीबीएस बैंक स्थित अपनी शाखा पर पहुंची और बैंक के अधिकारियों को अपना अकाउंट हैक होने और फ्रॉड ट्रांसफर होने की जानकारी दी। बैंक अधिकारियों ने अंजली की शिकायत सुनकर उसे तत्काल पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी। अंजलि ने बैंक की सलाह पर सिंगापुर पुलिस से शिकायत की जिसके बाद उस शिकायत को तत्काल साइबर क्राइम को ट्रांसफर कर दिया गया। बाद में साइबर क्राइम और डीबीएस बैंक की तरफ से उन्हें बताया गया कि उनके खाते से कुल 48 हजार सिंगापुर डॉलर यानी भारतीय मुद्रा के मुताबिक 25 लाख रुपए निकाले गए हैं। पुलिस ने उन्हें बताया कि उनके खाते को हैक करके कुल 8 ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की गई हैं जिनसे इंडिया के उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलग अलग नाम से खुले खातों में यह रकम ट्रांसफर की गई है।

डॉक्टर भूपेश कुमार व प्रतिभा गुप्ता

डॉक्टर भूपेश कुमार गुप्ता के मुताबिक जब उन्हें अपनी बेटी से पता चला कि उनका खाता हैक करके सारी रकम इंडिया के एसबीआई खातो में ट्रांसफर की गई है तो उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दिल्ली मुख्यालय की शाखा में जीएम और डीजीएम स्तर के अधिकारियों से शिकायत की। एसबीआई अधिकारियों ने चिकित्सक दंपत्ति की शिकायत मिलने के बावजूद न तो अंजलि के डीबीएस बैंक अकाउंट से रकम ट्रांसफर होकर एसबीआई के अलग-अलग 8 खातों में ट्रांसफर की गई रकम के खाताधारकों की कोई जानकारी दी है ना ही  1 घंटे के भीतर इन खातो से रकम निकालने वालों का ब्योरा दिया ना ही किसी जांच एजेंसी के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई है। ने इस रकम को अपने हाथों से निकाल लिया था। चिकित्सक दंपत्ति की बेटी के खाते में यह रकम कब वापस आएगी , इस बारे में भी कोई एजेंसी पीड़ितों को जानकारी देने में असफल रही है। साइबर अपराध के जरिए इस रकम को निकालने वाले कब पकड़े जाएंगे, चिकित्सक दंपत्ति अपनी बेटी के खाते से हैक करके चुराई गई रकम कैसे वापस पा सकते हैं इस संबंध में न तो एसबीआई बैंक के अधिकारी और ना ही सिंगापुर में डीबीएस बैंक की तरफ से चिकित्सक दंपत्ति और उनकी बेटी को संतोषजनक जवाब दिया जा रहा है।

डॉक्टर भूपेश कुमार गुप्ता सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी में कार्यरत बेटी अंजलि

1 सप्ताह बीत जाने के बाद अब चिकित्सक दंपत्ति और ठगी का शिकार हुई उनकी बेटी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शिकायत भेजकर मदद करने का फैसला लिया है।

दिलचस्प बात यह है कि सिंगापुर में स्थित भारतीय दूतावास की तरफ से भी ठगी का शिकार हुई अंजलि को किसी तरह की मदद नहीं मिली। अगर सिंगापुर में स्थानीय दोस्त उसकी मदद नहीं करते तो उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ सकता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com