देश

सट्टेबाज संजीव चावला को पुलिस हिरासत में भेजा, जानिए क्या था पूरा मामला

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए की संलिप्तता वाले मैच फिक्सिंग मामले के एक प्रमुख आरोपी और कथित सट्टेबाज संजीव चावला को गुरुवार को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सिरोही ने चावला को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. पुलिस ने अदालत से चावला को 14 दिन के लिए सौंपने का अनुरोध किया था.

पुलिस ने अदालत को बताया कि गुरुवार को लंदन से प्रत्यर्पित करके लाए गये चावला को बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए विभिन्न स्थानों पर ले जाया जाएगा और कई लोगों से आमना-सामना कराया जाएगा. पुलिस ने अदालत को बताया कि क्रोनिए भी इसमें शामिल थे. क्रोनिए की 2002 में विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी.

पुलिस ने अदालत को बताया कि चावला पांच मैचों की फिक्सिंग में शामिल हैं. चावला पर फरवरी-मार्च 2000 में दक्षिण अफ्रीका टीम के भारत दौरे पर मैच फिक्सिंग के लिए क्रोनिए के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप है.

ब्रिटिश अदालत के दस्तावेजों में कहा गया है कि दिल्ली में जन्मा व्यवसायी चावला 1996 में व्यापार वीजा पर ब्रिटेन चला गया था लेकिन वह भारत की यात्रा करता रहा.

बता दें कि सट्टेबाज संजीव चावला के भारत प्रत्यर्पण से कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेट सितारे मुश्किल में पड़ सकते हैं.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने आरोप पत्र के हवाले से कहा कि मैच फिक्सिंग मामले में अभी तक फरार चल रहा ब्रिटिश नागरिक चावला भारतीय खिलाड़ियों सहित कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ जुड़ा हुआ था.

जांच के दौरान यह भी पता चला कि भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ी चावला के संपर्क में थे. दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर अजय राज शर्मा ने दुबई स्थित सट्टे के सिंडिकेट्स के साथ चावला के संबंधों के बारे में कहा कि दिल्ली पुलिस को शुरुआत में अंडर वर्ल्ड के एक सदस्य द्वारा उपयोग किए गए संयुक्त अरब अमीरात के एक नंबर का पता चला था.

क्या था पूरा मामला?

बता दें कि साल 2000 में 16 फरवरी और 20 मार्च को खेले गए भारत- दक्षिण अफ्रीका के मैच फिक्स करने के लिए दिल्ली पुलिस ने दक्षिण अफ्रीका टीम के कैप्टन रह चुके दिवंगत हैंसी क्रोनिए और पांच अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.

Police in the country tapped and taped phone calls between Chawla and the then South African cricket captain Hansie Cronje (pictured after winning the Test match series in 2000) during which One-Day and Test matches against India were discussed
दिवंगत हैंसी क्रोनिए

इसके संबंध में 2013 में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर की थी.इसमें हैंसी क्रोनिए, सट्टेबाज संजीव चावला, मनमोहन खट्टर, दिल्ली के राजेश कालरा और सुनील दारा सहित टी सीरीज के मालिक के भाई कृष्ण कुमार को आरोपी बनाया गया था.

इसके बाद से पुलिस संजीव को भारत लाने का प्रयास कर रही थी. हालांकि मानवाधिकारों का हवाला देकर आरोपी ने यूरोपियन कोर्ट में प्रत्यर्पण के खिलाफ पिछले साल 23 जनवरी को अर्जी लगाई थी, जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com