गाजियाबाद: 21 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘द हंड्रेड बक्स’ (the hundred bucks) का गाजियाबाद में विरोध किया गया है. हिंदू जागरण मंच ने विरोध करते हुए फिल्म के पोस्टर फाड़े. उनका कहना है कि फिल्म भारतीय संस्कृति के खिलाफ है क्योंकि इसमें महिलाएं गालियां दे रही हैं. जिसका समाज पर बुरा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि फिल्म रिलीज नहीं होनी चाहिए.
डीएम और सीएम से गुहार
हिंदू जागरण मंच ने डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और सीएम को खत लिखा है, जिसमें मांग की गई है कि इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाए. अगर फिल्म रिलीज होती है तो हिंदू जागरण मंच अपना विरोध आगे भी लगातार जारी करेगा.
‘फिल्में समाज का आईना’
हिंदू जागरण मंच का कहना है कि फिल्में समाज का आईना होती हैं. और सिनेमा के जरिए दिखाई जाने वाली हर वस्तु का असर व्यापक तौर पर होता है इसलिए अगर इस तरह की फिल्में रिलीज होती हैं, तो समाज के लिए यह फिल्में नासूर बनती हैं.
समय-समय पर कई फिल्मों का विरोध देखने को मिलता रहता है. मुख्य रूप से दिल्ली-एनसीआर में कई संगठन कई फिल्मों की वस्तुओं को लेकर आपत्ति जाहिर करते रहे हैं. ऐसे में इन फिल्मों का रिलीज का समय पुलिस के लिए चुनौती बन जाता है. प्रशासन को भी सिनेमा हॉल की सुरक्षा बढ़ानी पड़ती है.