नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस बार बोर्ड कोड सिस्टम शुरू किया है. इस सिस्टम के तहत 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के प्रश्न पत्र को एक विशेष कोड दिया गया है और ये प्रश्न पत्र इसी कोड के जरिए से ही परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध होंगे. बता दें कि प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाहों पर विराम लगाने के लिए सीबीएसई ने ये कदम उठाया है.
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि हर साल बोर्ड की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाहें उड़ती है जिसको लेकर सीबीएससी को सफाई देनी पड़ती है. ऐसी कोई भी संभावना ना रह जाए इसको देखते हुए एहतियातन अब सभी विषयों के प्रश्न पत्र को कोड दे दिया गया है.
प्रश्न पत्र हर केंद्र के लिए अलग-अलग भेजे जाएंगे
उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र हर केंद्र के लिए अलग-अलग भेजे जाएंगे और विषय मुताबिक सभी प्रश्न पत्रों के लिए अलग बैग बनाए गए हैं, जिन्हें एक विशेष कोड दिया गया है. वहीं केंद्र अधीक्षक इस बैग पर लगे कोड की तस्वीर सीबीएससी के पास भेजेंगे जिसके बाद सीबीएसई की ओर से केंद्र अधीक्षक के मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी कंफर्मेशन होने के बाद ही केंद्र अधीक्षक प्रश्न पत्र ले सकेंगे.
सभी प्रश्न पत्र एक साथ भेजे जाते थे
वहीं संयम भारद्वाज ने बताया कि सारे विषयों के प्रश्न पत्र इस बार एक साथ नहीं भेजे जाएंगे बल्कि एक बार में केवल तीन विषयों के प्रश्न पत्र परीक्षा के लगभग 10 दिन पहले आएंगे. बता दें कि अभी तक सभी विषयों के प्रश्न पत्र एक साथ भेजे जाते थे. वहीं उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने इस बार हर पुख्ता इंतजाम किए हैं जिससे परीक्षा में किसी भी तरह का व्यवधान ना पड़े. साथ ही सभी केंद्रों को आवश्यक निर्देश भी भेज दिए गए हैं. बता दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है.