गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मचारियों के 16 फरवरी को होने वाले महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौहान बाल्मीकि के नेतृत्व में झांसी मंडल में दौरा किया गया. इस दाैरान झांसी नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों ने प्रदीप चौहान बाल्मीकि का जोरदार स्वागत किया, इसके बाद वहां से निकलते वक्त उरई, जालौन, मोटी गांव आदि स्थानों पर भी भाजपा के वरिष्ठ देता प्रदीप चौहान वाल्मिकी का जोरदार स्वागत हुआ. इस अवसर पर चौहान ने अपने संबोधन में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार सफाई कर्मचारी वर्ग के साथ है, यही कारण है कि सरकार की चार वरिष्ठ मंत्री 16 फरवरी को मुरादाबाद के पंचायत राज भवन में सफाई कर्मचारियों के सफाई सम्मेलन में शिरकत करेंगे जिसमे मंत्री भूपेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता, चिकित्सा मंत्री अतुल गर्ग, विधायक रितेश गुप्ता,अनूप बाल्मीकि प्रमोद उठवाल, उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश विशेष रुप से कार्यक्रम उपस्थित रहेगे.
बाल्मीकि समाज के उत्तर प्रदेश के 16 संगठन के प्रतिनिधि द्वारा यह कार्यक्रम मुरादाबाद में आयोजित किया जा रहा है. सफाई व्यवस्था से जुड़े निजीकरण को समाप्त करने हेतु, अयोध्या में भगवान महर्षि वाल्मीकि का भव्य मंदिर बनाए जाने हेतु, उत्तर प्रदेश की सरकार एवं संगठन में वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ता काे भाजपा में उनके सम्मान व पहचान से जुडे मुद्दाे का शामिल किया गया है. कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी और बाल्मीकि समाज के कई अन्य मुद्दे भी समाधान हाेंने की उम्मीद है.
कार्यक्रम के आयोजक कमेटी में मुख्य आयोजक प्रदीप चौहान बाल्मीकि, ओम लाल बाल्मीकि, बिल्लू चौहान बाल्मीकि, एक लाल नागर बाल्मीकि,जुगल किशोर , पूर्व मंत्री प्रभु दयाल बाल्मीकि पूर्व मंत्री अमरदीप मेसी,कुलदीप बाल्मीकि ,दिलीप बाल्मीकि,राजेंद्र सहदेव,रंजीत काका,गणेश बाल्मीकि और आनंद राही बाल्मीकि आदि मोर्चे के नेता विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे.