दिल्ली

जामिया के गेट पर फिर फायरिंग, फरार हुए दुपहिया सवार 2 संदिग्ध

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार रात फिर फायरिंग की घटना हुई. यह फायरिंग जामिया के गेट नंबर पांच पर हुई है. बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान दो संदिग्ध देखे गए. रात में फायरिंग की सूचना मिलते ही जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर लोग जुट गए और प्रदर्शन शुरू हो गया. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि जामिया नगर के एसएचओ घटनास्थल का जायजा लिया. इस इलाके में फायरिंग की यह तीसरी घटना है.

जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने बताया कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट नंबर पांच फायरिंग हुई है. फरार होते हुए दो संदिग्ध देखे गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इन संदिग्धों में एक शख्स लाल रंग की जैकेट पहने हुए था और लाल रंग की स्कूटी चला रहा था. स्कूटी का नंबर 1532 बताया जा रहा है. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं हैं. फायरिंग की घटना के बाद जामिया नगर थाने के बाहर भी जामिया के छात्र एकत्रित हो गए. इस सिलसिल में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.

संदिग्धों के वाहन पर अलग अलग बयान

इस बीच, अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) कुमार ज्ञानेश ने बताया है कि जामिया नगर एसएचओ ने अपनी टीम के साथ जगह-जगह तलाशी ली है. वहां कोई खाली कारतूस नहीं मिला है. इसके अलावा, उन वाहनों के बारे में अलग-अलग बात निकल कर आ रही है जिन पर संदिग्ध सवार थे. कुछ ने कहा कि संदिग्ध स्कूटर पर सवार थे और कई अन्य का कहना है कि वो चार पहिया वाहन पर आए थे. इस दौरान छात्रों समेत कई लोग थाने के बाहर जमा हो गए. हम जांच करेंगे और कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे.

पुलिस कह रही है कि एसीपी जगदीश यादव ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी खंगाला जाएगा. पुलिस ने ये भी बताया कि गोली चलने की पीसीआर कॉल नहीं हुई है. पुलिस को जानकारी मीडिया से मिली.

हो चुकी हैं फायरिंग की दो घटनाएं

बता दें कि जामिया और शाहीन बाग में फायरिंग की इससे पहले दो घटनाएं हो चुकी हैं. पहली घटना 30 जनवरी की है जब जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गोपाल नाम के एक लड़के ने गोली चलाई थी. इसमें पत्रकारिता का एक छात्र जख्‍मी हो गया था.

दूसरी घटना 1 फरवरी को शाहीन बाग में हुई थी. शाहीन बाग में CAA के खिलाफ जारी प्रदर्शन स्थल से कुछ ही दूरी पर कपिल नाम के एक शख्‍स ने हवाई फायरिंग की थी. उसका कहना था, ‘देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी.’ फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है. वह पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा इलाके का रहने वाला है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com