गाजियाबाद : हरे-भरे पार्कों को नुकसान पहुंचाने वालों पर अब नगर निगम ने सख्त रुख अपना लिया है। विजयनगर जोन के कुछ पार्कों में लगे पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले पांच लोगों के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है। इन पर आरोप है कि वाहन खड़ा करके पेड़ों को नुकसान पहुंचाया जा रहा था। उद्यान निरीक्षक अजय हरित की ओर से इस संबंध में विजयनगर थाने में तहरीर दी गई जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नगर आयुक्त दिनेश चंद्र के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से पार्कों में वाहनों को पार्क किए जाने की सूचना मिल रही थी। वाहन पार्क किए जाने से अनेक पेड़ नष्ट होने पर निरीक्षण कराया गया। इसके बाद विकसित पार्कों में वाहन खड़ा करने वालों की चिह्रित किया गया। शुक्रवार को पांच लोगों के खिलाफ विजयनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आगे भी ऐसे लोगों पर सख्ती की जाएगी। विजयनगर पुलिस के मुताबिक नगर निगम की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।