71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर शक्तिशाली, मजबूत और बुलंद भारत का विहंगम दृश्य दिखाई दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राष्ट्रपति ने राजपथ पर तिरंगा फहराया, सेना ने उन्हें 21 तोपों को सलामी दी. राजपथ पर चिनूक और अपाचे हेलिकॉप्टरों की गरज से लोग रोमांचित हो उठे. वहीं कई राज्यों की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. बाइक पर सेना के जवानों और वीरांगनाओं के डेयर डेविल एक्ट से सभी लोग हैरान रह गए. इस साल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो थे.
राजपथ पर उतरा हिन्दुस्तानराजपथ पर इस वक्त राज्य की झाकियां प्रस्तुत की जा रही है. छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान झाकियों ने अपनी सांस्कृतिक पहचान से लोगों का मन मोह लिया. यूपी की झांकी में बाराबंकी की झलक देखने को मिली.