नई दिल्ली। विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र. कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए यह सीट काफी महत्वपूर्ण है. यह सीट उन तीन सीटों में से एक है जो आम आदमी पार्टी की लहर के बावजूद उनके हिस्से में नहीं आ पाई थी. जाहिर है 2015 के दिल्ली चुनाव में कुल 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी. जबकि बाकी की तीन सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं.
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा ने AAP कैंडिडेट डॉ. अतुल कुमार गुप्ता को 10,158 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. वहीं तीन बार के कांग्रेस विधायक नसीब सिंह खिसक कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए थे.
इससे पहले 2013 विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा इस क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. हालांकि 2008 के दिल्ली चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नसीब सिंह इस सीट से विधायक चुने गए थे.
इनके बीच है मुकाबला
आम आदमी पार्टी ने विश्वास नगर विधानसभा सीट पर इस बार दीपक सिंगला को मौका दिया है. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से ओपी शर्मा पर भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस के टिकट पर इस बार गुरुचरण सिंह राजू अपनी किस्मत आजमाएंगे.
कांग्रेस इस सीट पर अब तक तीन बार चुनी गई है. ऐसे में वो इस सीट पर एक बार फिर से वापसी करना चाहेगी. वहीं आम आदमी पार्टी इस सीट पर अपना खाता खोलने के लिए बेकरार होगी.
बता दें, विश्वास नगर, दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाके में आता है. यहां पर कुल वोटर्स की संख्या 1,86, 871 हैं. इनमें 1,01,705 पुरुष वोटर्स हैं, जबकि 85,149 महिला वोटर्स.