देश

वरुण गांधी ने सीएए-एनआरसी विरोध पर कांग्रेस और विपक्ष पर साधा निशाना


नई दिल्‍ली। नेहरू गांधी परिवार के एक सदस्‍य भाजपा नेता और सांसद वरूण गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर सरकार का पुरजोर तरीके से समर्थन करते हुए कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष पर जमकर वार किया है। बीजेपी के इस युवा सांसद ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को गलत करार दिया।

टीवी चैनल से बातचीत में वरूण ने क्या कहा-देखिए पूरी खबर

वरूण गांधी ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर बात की। वरुण गांधी ने सीएए व एनआरसी पर परिवार से जुड़े और कांग्रेस नेता राहुल व प्रियंका गांधी के विरोध करने के सवाल पर कहा कि विरोध करने का सबकों अधिकार है आप सरकार का विरोध करें, अपना मत रखे लेकिन ऐसा करते करते राष्ट्र का विरोध न करें। उन्‍होंने विपक्ष द्वारा इस मुद्दें पर लोगों को भ्रमित करके विरोध और प्रर्दशन के लिए उकसाने को गलत बताया।

वरुण गांधी ने इस मुद्दे पर क्या-क्या कहा

एनआरसी को लेकर लोगों के मन में डर पैदा किया जा रहा है।
एनआरसी की कोई प्रक्रिया अभी शुरू ही नहीं हुई है।
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत जानवरों से भी बुरी है।
सीएए कानून तीन देशों के अल्पसंख्यकों के लिए है।
गृहमंत्री अमित शाह संसद में स्थिति साफ कर चुके हैं।
तीन देशों में अल्पसंख्यकों की आबादी 12-21 फीसदी तक बची है।
110 देशों के पास अपना रजिस्टर ऑफ सिटीजन है।
नागरिकता को धर्म से जोड़ने का आरोप गलत है।
विपक्ष में हर कोई खुद को बचाकर चल रहा है।
शाहीन बाग में आजादी के नारे क्‍यों लग रहे हैं, किससे आजादी चाहते हैं लोग।
अगर भीड़ हिंसा पर उतारू हो तो अफसर क्या करेगें?
पुलिस हिंसक भीड़ औरर तोडफोड करने वालो को माला नहीं पहनाएगी?
जेएनयू में जिसने भी हिंसा की गलत वो गलत है।
पीएम मोदी और अमित शाह 300 सीटें जीतकर सत्‍ता में आए हैं।
नोटबंदी के बाद भी यूपी चुनाव में बहुमत मिला बीजेपी को।
दीपिका फोटोऑप के लिए जेएनयू पहुंची थीं।
रजनीकांत हों या दीपिका इन सभी को आधे घंटे बोलकर देश को हकीकत बतानी चाहिए।
सबको विचारधारा चुनने की आजादी है।
ऐसा मत कीजिए जिससे आपका लाभ हो, देश का नाश हो।
आप इतिहास को जानते नहीं हैं या इसकी अनदेखी कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com