नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ मिलकर प्रीत विहार स्थित स्नेह इंटरनेशनल स्कूल में प्रदूषण के साइड इफेक्ट्स पर एक हेल्थ टॉक का आयोजन किया. जिसमें डीएनएस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक नवनीत सूद ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को श्वास संबंधित बीमारियों व उपाय से अवगत करवाया. साथ ही ट्रैफिक कर्मियों को विजिबल जैकेट और प्रदूषण मुक्त मास्क भी बांटे गए.
ये गणमान्य रहे उपस्थित
इस मौके पर पूर्वी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की डीसीपी अंजिता चिपियला, एसीपी गुलाम सबीर, धर्मशीला नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के सीईओ अनुज गुप्ता, मार्केटिंग हेड अनुराग दिक्षित और स्नेह इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सुभाष ढींगरा के साथ-साथ सैकड़ों यातायात पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.
11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम
इस मौके पर डीसीपी अंजिता चिपियला ने बताया कि देश भर 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच नेशनल रोड सेफ्टी वीक मनाया जाता है. इसी के तहत दिल्ली पुलिस भी लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करती है. पूर्वी दिल्ली रेंज ने धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने के लिए हेलमेट का वितरण, रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाने सहित कई कार्यक्रम किए हैं.
डीसीपी ने कहा कि हमारी कोशिश पैदल पथ अतिक्रमण मुक्त करना है ताकि पैदल चलने वालों को सुविधा मिले और वह दुर्घटना का शिकार न हों.
सांस संबंधित दिक्कत होने पर डॉक्टर से लें राय
इस मौके पर डॉ. नवनीत सूद ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी को विशेष रूप से सचेत रहने की जरूरत है. ट्रैफिक पुलिस कर्मी को ड्यूटी के दौरान प्रदूषण मुक्त मास्क पहनकर रहना चाहिए, सांस संबंधित कोई दिक्कतें हो तो तुरंत डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए.साथ ही इंफेक्शन से बचने का टीका जरूर लगवाना चाहिए. इसके साथ ही स्मॉकिंग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.
धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सीईओ अनुज गुप्ता ने बताया कि अस्पताल आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी कर रहा है.