गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद को एक ऐसे नए कप्तान मिले हैं, जिन्होंने 1 हफ्ते में ही कई शानदार फैसले लिए हैं. ये कड़े फैसले सीधे जनता से जुड़े हैं और जनता की भलाई के लिए हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 1 हफ्ते के अन्दर आधा दर्जन से ज्यादा फैसले लेकर पुलिस महकमे की कमियों को दूर करने का प्रयास किया है.
गाजियाबाद के नए एसएसपी कलानिधि नैथानी का क्राइम के खिलाफ कड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया है.रोजाना कर रहे औचक निरीक्षणएसएसपी रोजाना एक या दो थानों का औचक निरीक्षण करते हैं. उन्होंने एक तरफ जहां थानों में साफ-सफाई रखने के कड़े निर्देश दिए हैं, तो वहीं फरियादियों की फरियाद ना सुनने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की है.
पीड़ित की ना सुनने पर लाइन हाजिर
गुरुवार को उन्होंने सिहानी गेट थाने के पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया. SSP को पता चला था कि थाने में ठगी के पीड़ित को 4 घंटे तक बैठा कर रखा गया था.धमकी के मामले में हो FIR इसके अलावा उन्होंने आदेश दिया है कि अब धमकी के मामले में सीधे FIR दर्ज की जाए. इससे पहले गाजियाबाद में धमकी देने पर मामला दर्ज नहीं हो रहा था. उन्होंने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लॉ एंड ऑर्डर सेल बनाया है. ये सेल अलग से काम करेगा और त्यौहार और अन्य प्रोग्राम की जिम्मेदारी संभालेगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 2 अतिरिक्त महिला इंस्पेक्टर तैनात की हैं. पीड़ित महिलाएं सीधे इन इंस्पेक्टर को अपनी फरियाद बता सकती हैं.
थानों में सफाई अभियान
नए एसएसपी का थानों में साफ़ सफाई पर खासा जोर है. उनके निर्देश पर सभी थानों में युद्ध स्ट्रा पर सफाई अभियान देखने को मिल रहा है जिससे थानों की साज सजावट में बदलाव आ रहा है। एसएसपी ने जब्त वाहनों के खास रखरखाव के लिये भी नई गाइड लाइन जारी की है.