नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने एक साथ सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया था. नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जब नामांकन दाखिल कर रहे हैं. नामांकन के लिए बचे 3 दिन पहले भाजपा ने भी 57 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया, 13 बची हुई सीटों के लिए रविवार को पार्टी लेगी फैसला.
निगम पार्षद को भी टिकट
चुनाव मैदान में मौजूदा निगम पार्षदों को भी उतारा गया है. इससे उन चर्चाओं पर विराम लग गया इसमें कहा जा रहा था कि भाजपा मौजूदा पार्षदों को विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं देगी.
मौजूदा तीन विधायक को भी टिकट
इसके अलावा मौजूदा भाजपा के 3 विधायकों को पार्टी ने उन्हीं सीटों पर टिकट दिया है. जिसमें रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, मुस्तफाबाद से जगदीश प्रधान और विश्वास नगर से ओपी शर्मा शामिल है.
कई संभावित उम्मीदवार का विधानसभा बदला
करावल नगर सीट जिस पर आम आदमी पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा थे जो कुछ समय पहले भाजपा में शामिल हो गए, वह करावल नगर से ही टिकट मांग रहे थे, लेकिन भाजपा ने करावल नगर विधानसभा सीट पर अपने पुराने कार्यकर्ता और पूर्व विधायक रहे मोहन सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा है. पूर्वी दिल्ली के गोंडा विधानसभा सीट से जिला प्रभारी रहे अजय महाबार को पार्टी ने टिकट दिया. आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अनिल बाजपई को गांधीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. लक्ष्मी नगर से अभय कुमार वर्मा, पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया के मुकाबले भाजपा ने रवि नेगी को मैदान में उतारा है.
ये प्रत्याशी पहले भी लड़ चुके है पार्टी के टिकट से चुनाव
भाजपा ने जिन 57 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान पहली सूची में किया है, उसमें रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, शकूरबस्ती से डॉक्टर एसपी वत्स, ओखला से ब्रह्म सिंह, विश्वास नगर से ओपी शर्मा, मुस्तफाबाद से जगदीश प्रधान, करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट, वजीरपुर से महेंद्र नागपाल, सदर बाजार से जयप्रकाश, चांदनी चौक से सुमन कुमार गुप्ता, मटिया महल से रविंद्र गुप्ता, करोल बाग से योगेंद्र चंदोलिया, मोदीनगर से सुभाष सचदेवा, तिलक नगर से राजीव बब्बर, जनकपुरी से आशीष सूद, विकासपुरी से संजय सिंह, द्वारका से प्रद्युमन राजपूत, मटियाला से राजेश गहलोत, बिजवासन से सतप्रकाश राणा, पालम से विजय पंडित, राजेंद्र नगर से आरपी सिंह, मालवीय नगर से शैलेंद्र सिंह मोंटी, आर के पुरम से अनिल शर्मा, छतरपुर से ब्रह्म सिंह तवर, देवली से अरविंद कुमार, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, तुगलकाबाद से विक्रम बिधूड़ी, बदरपुर से रामवीर सिंह बिधूड़ी, किरारी से अनिल झा, मुंडका से आजाद सिंह, यह वे नाम है जो वर्ष 2013 और 15 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा के उम्मीदवार थे.