नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की राजनीतिक सरगर्मियां अब और तेज हो गई हैं. इसकी मुख्य वजह शुक्रवार को बीजेपी की ओर से 70 में से 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना है. महज कुछ दिन बाद दिल्ली में वोटिंग होनी है. सभी राजनीतिक पार्टियां, राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार लगातार अपनी ताकत झोंकने में जुटे हुए हैं. ताकि जनता के वोट किसी तरीके से लिए जाएं.
‘दिल्ली में राष्ट्रीय मुद्दे होंगे हावी’
टिकट मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरविंद कुमार ने कहा कि इस बार चुनाव में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय मुद्दे भी हावी होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने कोई भी काम नहीं करवाए हैं. उन्होंने स्थानीय विधायक प्रकाश जारवाल पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक जनता तक पानी नहीं पहुंचा सकी. लोगों को हर तरह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आरक्षित सीट है देवली
आपको बता दें कि दक्षिणी दिल्ली की देवली विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. और यहां पर दलित वोट बैंक भी काफी है. बताया जाता है कि यहां झुग्गीवासियों की आबादी भी काफी है. दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होना है और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे. नतीजेवाले दिन ही पता चल पाएगा कि दिल्ली का सीएम कौन बनेगा. और किस पार्टी की कितनी सीटें आती हैं. लेकिन अभी सारी पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं.