नई दिल्ली: CAA और NRC के खिलाफ पूरे देश विशेष कर राजधानी दिल्ली मे अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी मे आज ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज के बाहर छात्रों ने भी इस कानून के खिलाफ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.
कॉलेज की छात्रा अदीबा ने कहा कि जामिया और जेएनयू मे छात्रों के साथ जो हिंसा हुई है हम इसके खिलाफ विरोध जताने यहां आये हैं. वहीं NRC लाने की बात कही जा रही है. हम सभी छात्र यहां उसका भी विरोध करने जमा हुए हैं. छात्र अदीबा ने कहा कि जब पिछले साल का सर्दी का कैप नहीं मिल पा रहा तो सालों पुराने कागज़ात लोग कहां से लाएंगे. उन्होंने कहा कि यदि इसे लागू किया गया तो सरकार ये बात समझ ले हम कागज़ नहीं दिखाएंगे.
छात्र मुख्तार अहमद ने कहा कि सरकार देश चलाने के लिए है ना कि संविधान के साथ छेड़छाड़ करने के लिए. उन्होंने कहा जब हमने इन्हें सत्ता दी है तो हम इनसे सत्ता वापस भी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर, तीन तलाक़, बाबरी मस्जिद मामले में हम चुप रहे लेकिन यदि हमारे संविधान के साथ छेड़छाड़ की जाएगी तो हम चुप नही बैठेंगे.