गाजियाबाद: शहर के नए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मुराद नगर थाने का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान विवेचना की समीक्षा की गई और जल्द ही निस्तारण के आदेश दिए गए. वहीं थाने में पहुंचे एसएसपी साहब ने हाजिरी की भी अचानक जांच की. जिसमें जो कर्मचारी अनुपस्थिति मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
दूसरे ही दिन एक्शन में एसएसपी
गाजियाबाद के नए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दूसरे दिन ही एक्शन में दिखाई दिए. रात के समय वह अचानक मुराद नगर थाने में निरीक्षण के लिए पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान थानों के मुख्य रजिस्टर उन्होंने गहनता से चेक किए. और तमाम अभिलेखों का निरीक्षण किया.
साफ सफाई नहीं होने से नाराज हुए एसएसपी
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीट पुलिसिंग को सुधारने और बेहतर पुलिसिंग के कड़े निर्देश भी दिए. उन्होंने पूरे कार्यालय को गंभीरता से चेक किया और एक एक दस्तावेज को ध्यान से देखा. इस दौरान थाने की साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया और दिशा निर्देश दिए.कुछ अव्यवस्थाएं देखकर एसएसपी काफी नाराज हुए. निरीक्षण के दौरान आसपास थाना के प्रभारी भी मौजूद रहे.
शिकायत पर तुरंत हो कार्रवाई
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि थाना स्तर पर मुख्य काम को ठीक से करें. मुकदमों की प्राथमिकी दर्ज करने में किसी तरह की लापरवाही ना की जाए. और सभी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए.
हिस्ट्रीशीटर की रखें पूरी जानकारी
उन्होंने कहा कि हिस्ट्रीशीटर की पूरी जानकारी रखें. उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी भी थाने में दोबारा निरीक्षण कर सकते है. साथ ही उन्होंने जुआ, नकली शराब और समेत क्षेत्र में अन्य ऐसी जानकारियों की सूचना रखने के लिए कहा है.जिससे कानून व्यवस्था बेहतर रहे.