गाजियाबाद: बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए नए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी ली है. जिसके तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई है. 31 वेन सड़क सुरक्षा सप्ताह को एसपी ट्रैफिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जगह-जगह जाकर करेंगे जागरूक’
जिस बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई गई है, वो जगह-जगह जाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करेंगे. लोगों को समझाया जाएगा कि वह ट्रैफिक रूल को जरूर मानें, जिससे हादसों में कमी आए. एसएसपी ने बताया कि नगर निगम और जीडीए से भी बात की जाएगी. जहां भी अवैध रूप से सड़क क्रॉसिंग बना दिए गए हैं,उन्हें बंद करने की कवायद की जाएगी.
सड़क सुरक्षा जागरूकता के एक अन्य कार्यक्रम के तहत एबिलिटी इंडियाज़ पिस्टन्स & रिंग्स लिमिटेड फैक्ट्री में महापौर नगर निगम, श्रीमती आशा शर्मा, पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री एस. एन. सिंह, वरिष्ठ ए आर टी ओ, आर. के. सिंह, यातायात निरीक्षक, परमहंस तिवारी की उपस्थिति में कम्पनी के एम डी श्री सुनील अरोड़ा, अरविन्द बालियान आदि ने रोड सेफ़्टी अवेयरनेस प्राेग्राम चलाया। लगभग 300 कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन करने व प्रचार-प्रसार करने की शपथ ली।